Movie prime

मशहूर एक्टर सतीश शाह का हार्ट अटैक से मुंबई में निधन

Entertainment Desk: कुछ महीने पहले सतीश शाह का किडनी ट्रांसप्लांट हुआ था, जिसके बाद से उनकी तबीयत ठीक नहीं रहती थी. आज उन्हें मुंबई के हिंदुजा अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. जानकारी के मुताबिक, सतीश किडनी से जुड़ी बीमारी से जूझ रहे थे.
 
FAMOUS TV ACTOR SATISH SHAH

Entertainment Desk: कुछ महीने पहले सतीश शाह का किडनी ट्रांसप्लांट हुआ था, जिसके बाद से उनकी तबीयत ठीक नहीं रहती थी. आज उन्हें मुंबई के हिंदुजा अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. जानकारी के मुताबिक, सतीश किडनी से जुड़ी बीमारी से जूझ रहे थे. सतीश शाह का अंतिम संस्कार 26 अक्टूबर को किया जाएगा. फिलहाल उनका पार्थिव शरीर अस्पताल में ही है.

क्यों छोड़ दी 'लाश' बन हंसाने वाले इस हीरो ने एक्टिंग, 14 साल से आखिर कहां  गायब | Satish Shah Birthday Actor Comedian Filmy Career And Personal Life |  Asianet News Hindi

सतीस शाह ने 74 साल की उम्र में अपनी अंतिम सांस ली. अभी बॉलीवुड पीयूष पांडे के निधन की खबर से उबर ही रहा था कि सतीश के अचानक जाने से इंडस्ट्री को एक और बड़ा झटका लगा है. फिल्म और टीवी इंडस्ट्री में मातम पसर गया है. सतीश शाह ने अपने करियर में ढेरों फिल्मों में काम किया. हालांकि उन्हें घर-घर में फेमस टीवी शो 'साराभाई वर्सेस साराभाई' में इंद्रवदन साराभाई उर्फ इंदु के रोल ने बनाया था. इस कॉमेडी शो में सतीश का काम कमाल था. आज भी इंस्टाग्राम पर शो से उनके क्लिप्स वायरल होते हैं. सतीश का जन्म गुजरात के मांडवी में हुआ था. उन्होंने जेवियर कॉलेज से पढ़ाई करने के बाद फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया से पढ़ाई की थी. 1972 में सतीश की शादी डिजाइनर मधु शाह से हुई थी. कोरोना काल में उन्होंने वही कोविड का सामना किया था. सतीश शाह ने अपने करियर की शुरुआत बॉलीवुड की फिल्म से की थी. उनकी पहली पिक्चर 'भगवान परशुराम' थी. इसके बाद 'अरविंद देसाई की अजीब दास्तान', 'गमन', 'उमराव जान', 'शक्ति', 'जाने भी दो यारों', 'विक्रम बेताल' जैसी फिल्मों में वो नजर आए.

India-Pakistan Asia Cup 2025: विवादों के बीच एक्टर सतीश शाह ने की लोगों से  मैच का 'बॉयकॉट' करने की अपील, बोले – टीवी बंद कर दें (Actor Satish Shah  Urges Boycott India

टीवी में किया बेमिसाल काम

बॉलीवुड में सतीश शाह ने कई अलग-अलग फिल्मों में काम किया. लेकिन टेलीविजन इंडस्ट्री में जो दम-खम उन्होंने दिखाया, वो एकदम अलग था. 1984 में आया उनका सिटकॉम 'ये जो है जिंदगी', आज भी याद किया जाता है. इस शो के 55 एपिसोड में सतीश ने 55 अलग किरदारों को निभाया था. इसके बाद 1995 में आए शो 'फिल्मी चक्कर' में उन्हें प्रकाश का रोल निभाया था. इसके बाद उन्होंने 'साराभाई वर्सेस साराभाई' में काम किया. 'फिल्मी चक्कर' और 'साराभाई वर्सेस साराभाई', दोनों में ही उनकी जोड़ी एक्ट्रेस रत्ना पाठक शाह संग जमी थी. माया साराभाई और इंद्रवदन साराभाई की नोकझोंक और मस्ती दर्शकों को खूब पसंद थी.

शाहरुख खान की फिल्म 'मैं हूं न' में सतीश शाह ने मजेदार किरदार निभाया था. वो मेजर राम के कॉलेज के प्रोफेसर बने थे, जो बच्चों से बात करते हुए उनके चेहरे पर थूकता है. उनका ये किरदार भी काफी चर्चित रहा था. सतीश शाह को इंडस्ट्री में कॉमेडी किंग के रूप में जाना जाता था. उन्होंने 'रा वन', 'हमशकल्स', 'फना', 'मुझसे शादी करोगी', 'हम आपके हैं कौन', 'साजन चले ससुराल', 'गुलाम ए मुस्तफा' संग अन्य बड़ी फिल्मों में काम किया था.