अमेजन व फ्लिपकार्ट के खिलाफ कैट का फुटा गुस्सा…
ई-कॉमर्स बाजार व भारत के खुदरा व्यापार के उपनिवेशवाद के खिलाफ अपना गुस्सा और आक्रोश प्रदर्शित करते हुए शुक्रवार को पटना सहित देश भर में व्यापारियों ने बड़ी संख्या में कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) की ओर से एक दिवसीय भूख हड़ताल की और अर्थी जुलूस निकाला. पटना में रामगुलाम चैक से डाकबंगला चैराहे तक अर्थी जुलूस निकाला गया. जिसमें पटना समेत बिहार के विभिन्न जिलों के व्यापारियों ने भाग लिया.
कैट ने अमेजन व फ्लिपकार्ट सहित अन्य इ-कॉमर्स कंपनियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग सरकार से की है. कैट बिहार चैप्टर के चेयरमैन कमल नोपानी ने कहा कि हम चाहते हैं कि भारतीय इ-काॅमर्स बाजार सभी प्रकार की अनुचित व्यापारिक कुप्रथाओं से मुक्त हो और जब तक सरकार इन कंपनियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करती है तब तक हमारा राष्ट्रीय आंदोलन जारी रहेगा. कैट के अध्यक्ष अशोक कुमार वर्मा ने कहा कि अमेजन व फ्लिपकार्ट अब व्यापारी के अनुकूल होने व छोटे व्यापारियों को अपने पोर्टल पर आने के लिए एक ड्रामा करने की कोशिश कर रहे हैं.
