Movie prime

OLA और Ather को टक्कर देने बाजार में आ गई है 'Ambier N8' स्कूटर, 200 किलोमीटर की रेंज

 

देश में इलेक्ट्रिक स्कूटर की बंपर डिमांड देखने को मिल रही है. जिसको देखते हुए इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने वाली कंपनी की भी संख्या काफी बढ़ गयी है. वहीं अब मध्य प्रदेश की कंपनी एनिग्मा ऑटोमोबाइल्स ने बाजार में अपनी नई इलेक्ट्रिक स्कूटर 'Ambier N8' को लॉन्च किया है. ये एक हाई-स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर है जिसकी कीमत 1.05 लाख रुपये से शुरू होकर 1.10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है. कीमत और रेंज के लिहाज से ये स्कूटर बाजार में OLA और Ather को टक्कर देगी. वैसे कंपनी ने दावा किया है कि इस इलेक्ट्रिक टू व्हीलर को 2 से 4 घंटे के फास्ट चार्जिंग के बाद करीब 200 किलोमीटर की रेंज में आसानी से ले जाया जा सकता है.

200Km की रेंज और फटाफट होगी चार्ज! OLA को टक्कर देने लॉन्च हुई ये किफायती  इलेक्ट्रिक स्कूटर - Enigma Ambier N8 electric scooter launched in India  with 200Km range Price at Rs

आपको बता दें कि Ambier N8 में कंपनी ने 1500-वाट की क्षमता का BLDC इलेक्ट्रिक मोटर इस्तेमाल किया है और इसकी टॉप स्पीड 40 से 50 किलोमीटर प्रतिघंटा है. इस स्कूटर में 63 वोल्ट 60AH की क्षमता की बैटरी मिलती है जिसको लेकर कंपनी का दावा है कि, ये स्कूटर को सिंगल चार्ज में 200 किलोमीटर तक का ड्राइविंग रेंज देती है. इस बैटरी को फुल चार्ज होने में तकरीबन 4 घंटे का समय लगता है.

वैसे साइज की बात करें तो Ambier N8 इलेक्ट्रिक स्कूटर का कुल वजन 220 किलोग्राम है और ये 200 किलोग्राम तक का भार वहन क्षमता के साथ आता है. इसमें 26 लीटर का बूट स्पेस मिलता है और इसका व्हीलबेस 1290 मिमी है. इस स्कूटर में चौड़ा फुट बोर्ड मिलता है, जो कि राइडिंग के दौरान चालक को अपने पैर रखने के लिए बेहतर स्पेस देता है, इसके अलावा इसमें चौड़ी सीट के साथ ही पिलन राइडर के लिए बैकरेस्ट भी दिया गया है. 

Enigma Ambier N8 Price, Range, Images & Reviews