बिहार : श्रमिकों से जुड़े कानून में भारी बदलाव, फैक्ट्री लगाने में होगी आसानी
श्रमिकों से जुड़े कानून में लगातार बदलाव किया जा रहा है, जिसमें कारखाना मालिकों को सहूलियत, तो श्रमिकों पर बोझ बढ़ सकता है. इसी कड़ी में अब राज्य में जो भी नये कारखाने लगाये जायेंगे, उनको अगले एक हजार दिनों तक अपने मुताबिक काम करा सकने की सहूलियत मिलेगी. अब स्वास्थ्य व सुरक्षा को छोड़… Read More »बिहार : श्रमिकों से जुड़े कानून में भारी बदलाव, फैक्ट्री लगाने में होगी आसानी
Aug 6, 2020, 10:13 IST
श्रमिकों से जुड़े कानून में लगातार बदलाव किया जा रहा है, जिसमें कारखाना मालिकों को सहूलियत, तो श्रमिकों पर बोझ बढ़ सकता है. इसी कड़ी में अब राज्य में जो भी नये कारखाने लगाये जायेंगे, उनको अगले एक हजार दिनों तक अपने मुताबिक काम करा सकने की सहूलियत मिलेगी. अब स्वास्थ्य व सुरक्षा को छोड़ सरकार का कोई भी सेवा शर्त का पालन करना जरूरी नहीं होगा. इस छूट का लाभ दिलाने के लिए पिछले मॉनसून सत्र में विशेष विधेयक पारित कराया गया है. अब इस विधेयक पर राज्यपाल की सहमति ली जायेगी. श्रम कानून पर केंद्र की भी सहमति जरूरी है. छूट में सरकारी प्रक्रिया निवेश में बाधा नहीं बने, वहीं तक संशोधन किया हो रहा है. बस सरकार ने कोशिश है कि निवेशक बिना परेशानी नयी फैक्टरी लगा सकें.