राज्य के लोगों को अब नही मिलेगी यह विशेष छूट, जानिए पूरी खबर
होल्डिंग टैक्स जमा करने वाले को बुधवार से पांच फीसदी की छूट नहीं मिलेगी. सरकार ने होल्डिंग टैक्स जमा करने वालों के लिए 30 जून तक टैक्स जमा करने पर पांच फीसदी छूट देने की घोषणा कर रखी थी. जून माह में 57,444 लोगों ने होल्डिंग टैक्स जमा किया. इससे निगम को 16 करोड़, 97… Read More »राज्य के लोगों को अब नही मिलेगी यह विशेष छूट, जानिए पूरी खबर
Jul 1, 2020, 17:10 IST
होल्डिंग टैक्स जमा करने वाले को बुधवार से पांच फीसदी की छूट नहीं मिलेगी. सरकार ने होल्डिंग टैक्स जमा करने वालों के लिए 30 जून तक टैक्स जमा करने पर पांच फीसदी छूट देने की घोषणा कर रखी थी. जून माह में 57,444 लोगों ने होल्डिंग टैक्स जमा किया. इससे निगम को 16 करोड़, 97 लाख, 47,211 रुपये प्राप्त हुए. जून माह में सबसे अधिक पाटलिपुत्र अंचल से लोगों ने होल्डिंग टैक्स जमा किया. इस अंचल से 13,980 लोगों ने होल्डिंग टैक्स जमा किये. इससे चार करोड़, नौ लाख, 40,838 प्राप्त हुआ.