Movie prime

इस कुतर्क के साथ लालू के गरीब रथ को बनाया जा रहा महंगा हमसफर

गरीबों के एसी में सफर के सपने को पूरा करने के लिए राजद सुप्रीमो और तत्काली रेलमंत्री लालू यादव ने 5 अक्टूबर, 2006 को गरीब रथ ट्रेन की शुरुआत की थी. गरीब रथ की पहली ट्रेन सहरसा-अमृतसर गरीब रथ एक्सप्रेस थी, जो बिहार के सहरसा से पंजाब के अमृतसर के बीच चलाई गई थी. अब… Read More »इस कुतर्क के साथ लालू के गरीब रथ को बनाया जा रहा महंगा हमसफर
 

गरीबों के एसी में सफर के सपने को पूरा करने के लिए राजद सुप्रीमो और तत्काली रेलमंत्री लालू यादव ने 5 अक्टूबर, 2006 को गरीब रथ ट्रेन की शुरुआत की थी. गरीब रथ की पहली ट्रेन सहरसा-अमृतसर गरीब रथ एक्सप्रेस थी, जो बिहार के सहरसा से पंजाब के अमृतसर के बीच चलाई गई थी.

अब ऐसा लग रहा है कि गरीबों के एसी में सफर करने का सपना साकार करने के लिए साल 2006 में तत्कालीन रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव द्वारा शुरू की गई इस ट्रेन को पटरियों से हटाने की तैयारी शुरू हो गई है. इस ट्रेन को अब मेल एक्सप्रेस ट्रेन में बदला जा रहा है, जिसकी शुरुआत पूर्वोत्तर रेलवे से चलने वाली काठगोदाम-जम्मू और काठगोदाम-कानपुर सेंट्रल गरीब रथ ट्रेन को मेल एक्सप्रेस में तब्दील करने से हो गई है.

फिलहाल देशभर में विभिन्न मार्गों पर 26 गरीब रथ ट्रेनें चलाई जा रही हैं, जिनकी अधिकतम गति 140 किलोमीटर प्रति घंटा है. इस ट्रेन में एसी 3 और चेयरकार होते हैं. इससे पहले, खबर आई थी कि रेलवे गरीब रथ ट्रेनों का परिचालन बंद कर उनकी जगह पर नई हमसफर एक्सप्रेस ट्रेनों को चलाने की योजना बना रहा है.

गरीब रथ ट्रेनों को मेल एक्सप्रेस ट्रेन में बदलने के पीछे कारण बताया जा रहा है कि अब इस ट्रेन की बोगियां बननी बंद हो गई हैं, जो काफी पुरानी हैं. इसकी जगह पर अब आधुनिक बोगियां बनाई जा रही हैं. इसलिए गरीब रथ ट्रेनों को मेल एक्सप्रेस ट्रेन में बदला जाएगा.

अगर गरीब रथ ट्रेनों को मेल एक्सप्रेस में बदला जाएगा तो यात्रियों के एसी में सफर करने का किराया काफी बढ़ जाएगा. फिलहाल आनंद विहार टर्मिनल रेलवे स्टेशन से पटना जंक्शन की गरीब रथ ट्रेन का किराया करीब 900 रुपए के आसपास है, जबकि एक मेल एक्सप्रेस ट्रेन के एसी 3 क्लास का किराया 1,300 रुपये के आसपास है.

इस तरह गरीब रथ के एसी 3 में सफर करने वाले यात्रियों को लगभग 400 रुपए अधिक भुगतान करना पड़ेगा, साथ ही एसी 3 क्लास की सीटें भी घट जाएंगी, क्योंकि गरीब रथ की सारी बोगियां एसी 3 और चेयरकार होती हैं, जबकि मेल एक्सप्रेस ट्रेन में एसी, स्लीपर और जनरल कोच होते हैं.

इस ट्रेन का किराया अन्य ट्रेनों के एयर कंडीशनिंग क्लास से दो-तिहाई से भी कम है. इस ट्रेन में प्रत्येक सीट या बर्थ के बीच की दूरी कम है और प्रत्येक कोच में वातानुकूलित डिब्बों की तुलना में अधिक सीटें और बर्थ हैं. गरीब रथ में बैठने के लिए 3 टियर में 78 सीटें होती हैं.

यात्रियों को खान-पान और बेड रोल के लिए अलग से भुगतान करना होता है. फिलहाल एक बेड रोल के लिए 25 रुपए देना होता है, जिसमें एक तकिया, एक कंबल और दो चादर होते हैं.

गरीब रथ ट्रेन को मेल एक्सप्रेस ट्रेन में तब्दील किए जाने से यात्रियों को 400 रूपए अधिक तो देने होंगे ही साथ ही एक अब सवाल उठने लगा है कि क्या लालू की चलायी गरीब रथ ट्रेन अब इतिहास बन जाएगी.

News Hub