Movie prime

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 11 466 नए मामले आए सामने

 

देश में कोरोना के मामलों में अब काफी कमी देखने को मिल रही हैं. वहीं देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 11 हजार 466 नए मामले सामने आए. इतना ही नहीं पिछले 24 घंटे में कोरोना के कारण 460 की मौत हुई हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के नए आंकड़ों मुताबिक, पिछले 24 घंटों में 11,961 लोग संक्रमण से ठीक भी हुए.

आपको बता दे कि स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, कोरोना के कारण देश में अब तक 4,61,849 लोगों की मौत हो चुकी है, जो कुल मामलों का 1.34 फीसदी है. नए मामलों में संक्रमण दर 0.90 फीसदी दर्ज की गई, जो पिछले 37 दिनों से 2 फीसदी से कम है. वहीं साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट फिलहाल 1.20 फीसदी है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि अभी तक जिन लोगों की कोरोना वायरस संक्रमण से मौत हुई है, उनमें से 70 प्रतिशत से ज्यादा मरीजों को अन्य बीमारियां भी थीं. इतना ही नहीं राष्ट्रव्यापी टीकाकरण मुहिम के तहत अभी तक कोरोना रोधी टीकों की 109.63 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं. कल 52 लाख 69 हजार 137 डोज़ दी गईं, जिसके बाद अबतक वैक्सीन की 109 करोड़ 63 लाख 59 हजार 208 डोज़ दी जा चुकी हैं.