Movie prime

देश में कोरोना का कहर जारी, पिछले 24 घंटे में 1,41,986 नए मामले आए सामने

 

देश में कोरोना के मामले में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. वहीं देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1,41,986 नए मामले सामने आए हैं. इतना ही नहीं पिछले 24 घंटे में करीब 41 हजार कोरोना के मरीज ठीक होकर घर भी लौटे हैं जबकि कुल 285 मरीजों की मौत भी हुई है. 

gbv

आपको बता दे कि केंद्रीय स्वाथ्य मंत्रालय के अनुसार, ओमीक्रोन के 3,071 मामलों में से 1,203 ठीक हो चुके है. इतना ही नहीं महाराष्ट्र में ओमीक्रोन के सबसे अधिक 876 मामले आए. इसके बाद  दिल्ली में 513, कर्नाटक में 333, राजस्थान में 291, केरल में में 284 और गुजरात में 204 मामले आए. आंकड़ों के अनुसार, कोरोना वायरस के एक दिन में 1,41,986 नए  मामले आए हैं जो करीब 222 दिनों में सबसे अधिक हैं. महामारी से 285 और मरीजों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या बढ़कर 4,83,463 हो गयी है.

Read more at: https://newshaat.com/national-news/national-top-5-news/cid6190068.htm