Movie prime

देश में कोरोना की रफ्तार हुई धीमी, पिछले 24 घंटे में कोरोना के 19,740 नए मामले आए सामने

 

देश में कोरोना की धीमी होती रफ्तार के बीच भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 19,740 नए मामले सामने आए. वहीं पिछले 24 घंटे में कोरोना के कारण 248 मौतें हुई है. कोरोना के जो नए मामले आए है वो संख्या पिछले 206 दिनों में सबसे कम है. इतना ही नहीं पिछले 24 घंटों में देशभर में 23,070 मरीज कोरोना महामारी से ठीक हुए हैं. अब तक कुल 3 करोड़, 32 लाख से ज्यादा लोग कोरोना को मात देने में कामयाब रहे हैं.

आपको बता दे कि देश में कोरोना के कुल मामले 3,39,35,309 हो गए है. वहीं कोरोना के कारण कुल मौतें 4,50,375 हो चुकी है. इतना ही नहीं अब तक 93,99,15,323 लोगों का कोरोना वैक्सीनेशन किया जा चुका है. फिलहाल सक्रिय मामले कुल मामलों के 1 प्रतिशत से भी कम (0.70%) हैं. ये आंकड़े मार्च 2020 के बाद से सबसे कम हैं. रिकवरी दर वर्तमान में 97.98 % है, जो मार्च 2020 के बाद से सबसे ज्यादा है. देश में वीकली पॉजिटिविटी रेट 1.62 प्रतिशत है जो पिछले 106 दिनों से 3% से कम बनी हुई है. संक्रमण की दैनिक दर 1.56 प्रतिशत दर्ज की गयी जोकि पिछले 40 दिनों से तीन प्रतिशत से कम है. भारत में अब तक कुल 58.13 करोड़ टेस्ट कोरोना वायरस के लिए किए गए.