Movie prime

देश में कोरोना का कहर जारी, पिछले 24 घंटे में 2 लाख 64 हजार नए केस

 

देश में कोरोना के मामलों में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. वहीं देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के  2,64,202 नए मरीज सामने आए हैं. यह आंकड़ा कल यानी गुरुवार के मुकाबले 6.7 फीसदी ज्यादा है. इतना ही नहीं पिछले 24 घंटे में कोरोना के 315 लोगों की मौत हो गई. 

jkj

आपको बता दे कि देश में फिलहाल एक्टिव केसों की संख्या 12,72,073 हो गई है. यह पिछले 220 दिनों में सबसे ज्यादा है. वहीं अबतक देश में कोरोना की वजह से 4,85,350 लोगों की जान गई है. वैसे बता दे देश में ओमीक्रॉन के कुल मामले 5,753 हैं. पिछले 24 घंटे की बात करें तो महाराष्ट्र और दिल्ली में सबसे ज्यादा केस आए हैं. महाराष्ट्र में 46,406 नए मरीज मिले हैं. दूसरे नंबर पर दिल्ली है वहां 28,867 नए कोविड मरीज मिले. इसके बाद कर्नाटक (25,005), बंगाल (23,467) और तमिलनाडु (20,911) का नंबर है. कुल नए केसों में से 54.74 फीसदी इन पांच राज्यों में से आए हैं. नए केसों में सिर्फ महाराष्ट्र की हिस्सेदारी ही 17.56 फीसदी है.

Read more at: https://newshaat.com/national-news/senior-uttar-pradesh-journalist-kamal-khan-passes-away/cid6229853.htm