Movie prime

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 26,964 आए नए मामले

 

देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी आ रही लेकिन मौत के आंकड़ों ने चिंता बढ़ा दी है. जी हां पिछले 24 घंटे में कोरोना के 26,964 नए मामले सामने आए हैं. वहीं पिछले 24 घंटे में कोरोना के कारण 383 लोगों की मौत दर्ज की गई है. जबकि इस दौरान 34,167 लोग ठीक भी हो गए है. जिसके बाद देश में कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या 3,27,83,741 हो गई है. 

आपको बता दे कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में कोरोना वायरस के एक्टिव मरीज अब घटकर 3,01,989 लाख हो गए हैं, जो कुल मामलों का 0.90 प्रतिशत है और 186 दिनों में यह आंकड़ा सबसे कम है. वहीं वर्तमान में कोरोना से मरने वालों की संख्या 4,45,768 से अधिक हो चुकी है. वहीं अबतक कोरोना से कुल 3,35,04,534 से अधिक लोग संक्रमित हो चुके हैं. इतना ही नहीं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को बताया कि देश में अब तक कोरोना टीकों की 82,65,15,75 खुराक दी जा चुकी है. वहीं मंत्रालय ने ये भी बताया कि मंगलवार को 75,57,529 टीके लगाए गए हैं.