बिहार में बढ़ रहे कोरोना के मामले, पिछले 24 घंटे में 186 नए केस आए सामने

बिहार में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे है. वहीं पिछले 24 घंटे में कोरोना के 186 नए केस सामने आए हैं. इन मामलों में सबसे ज्यादा केस पटना जिले में पाये गये हैं. पटना में 90 नए संक्रमितों की पहचान की गई है. इसके साथ ही पटना में सक्रिय मरीजों का आंकड़ा भी 604 हो गया है. इससे एक दिन पूर्व पटना जिले में 104 नये मरीज मिले थे. फ़िलहाल बिहार में एक्टिव केसों की संख्या अब 993 हो गई है.
गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार, सबसे अधिक पटना में 90 मरीज मिले हैं. वहीं भागलपुर में 15 तो गया में 11 मरीज मिले हैं. अररिया, बांका, ईस्ट चंपारण, लखीसराय, मुंगेर, नालंदा, सहरसा, समस्तीपुर और वेस्ट चंपारण में एक-एक मरीज मिले हैं. इसके अलावा अरवल में चार, बेगूसराय में सात, दरभंगा में चार, जहानाबाद में दो, खगड़िया में सात, मधेपुरा में तीन, मुजफ्फरपुर में छह, पूर्णिया में चार, रोहतास में छह, सारण में आठ, सीतमाढ़ी में चार, सुपौल में दो, वैशाली में तीन केस मिले हैं.

आपको बता दें कि बिहार में 24 घंटे में 1,25,179 सैंपल का टेस्ट किया गया है. अब तक बिहार में स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या 8,19,514 है. प्रदेश में रिकवरी रेट 98.409 है. 24 घंटे में 126 मरीज ठीक भी हुए हैं.