Movie prime

देश में कोरोना ने पकड़ी रफ्तार, पिछले 24 घंटे में 7584 नए मामले आए सामने

Report: Sakshi
 

देश में कोरोना के मामले एक बार फिर बढ़ने लगे हैं. वहीं पिछले 24 घंटे में कोरोना के 7,584 नए मामले सामने आए है. वहीं संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 4,32,05,106 हो गई, जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 36,267 पर पहुंच गई है. कोविड के नए संक्रमण के मामले में यह लगातार तीसरा दिन है, जब करीब 40 फीसदी का उछाल दर्ज किया गया है. इतना ही नहीं पिछले 24 घंटे में कोरोना के कारण 24 लोगों की मौत भी हुई है. वहीं देश में अबतक कोरोना से कुल 5 लाख 24 हजार 747 लोगों की मौत हो चुकी है. 

Coronavirus disease (COVID-19)

राज्यों की बात करें तो कोरोना के सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र और केरल से सामने आ रहें है. जी हां महाराष्ट्र में 24 घंटे में 2701 नए केस मिले हैं, जो 17 फरवरी के बाद सबसे ज्यादा है. 17 फरवरी को 2,797 संक्रमित मिले थे. वहीं, 7 जून को यहां 1821 मरीज पॉजिटिव पाए गए थे. इस तरह बुधवार को राज्य में 44% मामले बढ़ गए. अकेले मुंबई में 1765 संक्रमित पाए गए, जो इस साल जनवरी के बाद सबसे ज्यादा है.

maharashtra: Health Ministry writes to Principal Secys of Tamil Nadu, Kerala,  Telangana, Karnataka, and Maharashtra over rising COVID cases - The  Economic Times Video | ET Now

वहीं केरल की बात करें तो वहां कोरोना वायरस थमने का नाम नहीं ले रहा है. यहां बुधवार को 2701 मरीज संक्रमित पाए गए, जो पूरे देश में सबसे ज्यादा है. 6 जून को यहां सबसे ज्यादा 1700 से ऊपर नए केस मिले थे. इतना ही नहीं केरल में पिछले 24 घंटे में 859 मरीज ठीक हो गए, जबकि 6 मरीजों की मौत हो गई है. राज्य में अभी 10 हजार 400 मरीजों का इलाज चल रहा है. 

Kerala reports 1,544 Covid-19 cases; health minister Veena George holds  meeting | Deccan Herald