Movie prime

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 15,940 नए मामले आये सामने, इस दौरान 20 लोगों की मौत भी

Report: Tamanna Ranjan  
 

कोरोना का कहर किसी भी तरीके से थमने का नाम नही ले रहा है. कोरोना आज भी तेजी से फैल रहा और लोगों के बीच एक बार फिर परेशानीयों को बढ़ा रहा है  आज के आंकड़ों के अनुसार केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि, भारत में कोविड संक्रमणों की संख्या एक दिन में 15,940 से बढ़कर 4,33,78,234 हो गई, जबकि सक्रिय केस बढ़कर 91,779 हो गया. 

Coronavirus Update (Live) - WebMD.com

आपको बता दें कि सुबह 8 बजे अपडेट किए गए आंकड़ों में कहा गया है कि 20 और लोगों की मौत के साथ मौत की संख्या 5,24,974 हो गई. स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि सक्रिय मामलों में एक दिन में 3,495 की वृद्धि हुई. स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह भी बताया कि , दैनिक सकारात्मकता दर 4.39 प्रतिशत दर्ज की गई है जबकि साप्ताहिक सकारात्मकता दर 3.30 प्रतिशत थी. वहीं बीमारी से स्वस्थ होने वालों की संख्या बढ़कर 4,27,61,481 हो गई, जबकि मृत्यु दर 1.21 प्रतिशत थी.

पुणे में बढ़ रहा कोरोना का कहर, हर दिन दर्ज हो रहे हैं 4 हजार से ज्यादा नए  केस - pune corona virus covid 19 daily four thousand positive case diu -  AajTak

बता दे कि देश में अब तक कोविड वैक्सीन की 196.94 करोड़ खुराक दी जा चुकी है। वही भारत का कोविड-19 टैली 7 अगस्त, 2020 को 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख, 5 सितंबर को 40 लाख और 16 सितंबर को 50 लाख को पार कर गया था. यह 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख के पार गया था. इतना ही नहीं 29 अक्टूबर को 80 लाख, 20 नवंबर को 90 लाख, 19 दिसंबर को एक करोड़ का आंकड़ा पार कर गया. जबकि इस साल देश में 25 जनवरी को चार करोड़, 4 मई को दो करोड़ और 23 जून को तीन करोड़ केस पार कर गया. 

वैसे बता दें देश में अब तक कुल 5,24,974 मौतें हुई हैं, जिनमें महाराष्ट्र से 1,47,896, केरल से 69,935 और कर्नाटक से 40,114, तमिलनाडु से 38,026, दिल्ली से 26,243, उत्तर प्रदेश से 23,532 और पश्चिम बंगाल में 21,214 मौतें हुई हैं.