देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 15,940 नए मामले आये सामने, इस दौरान 20 लोगों की मौत भी

कोरोना का कहर किसी भी तरीके से थमने का नाम नही ले रहा है. कोरोना आज भी तेजी से फैल रहा और लोगों के बीच एक बार फिर परेशानीयों को बढ़ा रहा है आज के आंकड़ों के अनुसार केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि, भारत में कोविड संक्रमणों की संख्या एक दिन में 15,940 से बढ़कर 4,33,78,234 हो गई, जबकि सक्रिय केस बढ़कर 91,779 हो गया.
आपको बता दें कि सुबह 8 बजे अपडेट किए गए आंकड़ों में कहा गया है कि 20 और लोगों की मौत के साथ मौत की संख्या 5,24,974 हो गई. स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि सक्रिय मामलों में एक दिन में 3,495 की वृद्धि हुई. स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह भी बताया कि , दैनिक सकारात्मकता दर 4.39 प्रतिशत दर्ज की गई है जबकि साप्ताहिक सकारात्मकता दर 3.30 प्रतिशत थी. वहीं बीमारी से स्वस्थ होने वालों की संख्या बढ़कर 4,27,61,481 हो गई, जबकि मृत्यु दर 1.21 प्रतिशत थी.

बता दे कि देश में अब तक कोविड वैक्सीन की 196.94 करोड़ खुराक दी जा चुकी है। वही भारत का कोविड-19 टैली 7 अगस्त, 2020 को 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख, 5 सितंबर को 40 लाख और 16 सितंबर को 50 लाख को पार कर गया था. यह 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख के पार गया था. इतना ही नहीं 29 अक्टूबर को 80 लाख, 20 नवंबर को 90 लाख, 19 दिसंबर को एक करोड़ का आंकड़ा पार कर गया. जबकि इस साल देश में 25 जनवरी को चार करोड़, 4 मई को दो करोड़ और 23 जून को तीन करोड़ केस पार कर गया.
वैसे बता दें देश में अब तक कुल 5,24,974 मौतें हुई हैं, जिनमें महाराष्ट्र से 1,47,896, केरल से 69,935 और कर्नाटक से 40,114, तमिलनाडु से 38,026, दिल्ली से 26,243, उत्तर प्रदेश से 23,532 और पश्चिम बंगाल में 21,214 मौतें हुई हैं.