Movie prime

फिर डरा रहा कोरोना वायरस, 48 घंटे में ही मिले 22 मरीज, 4 साल के बच्चे की हुई मौत

 

बिहार की राजधानी पटना में कोरोना से कोहराम मचा हुआ है. दो दिन में 22 कोरोना संक्रमित मिले हैं.  कोरोना के 95 प्रतिशत मरीज ग्रामीण क्षेत्रों के हैं. बाकी घनी आबादी वाले पटना सिटी के हैं.

पटना में बुधवार को 13 केस सामने आए हैं. बुधवार को जो 13 मरीज मिले हैं उनमें सबसे ज्यादा 5 मरीज पालीगंज प्रखंड के अलग-अलग गांवों के हैं. इसके अलावा पटना और दनियावां के 2-2, फतुहा, मोकामा, अथमलगोला और दुल्हिन बाजार के एक-एक संक्रमित हैं. पटना शहरी क्षेत्र में सबलपुर और दौलतपुर में एक-एक संक्रमित मिले हैं. वहीं मंगलवार को भी 9 मरीज मिले थे.

रोहतास जिले के करगहर प्रखंड के तोरनी गांव के एक कोरोना संक्रमित बच्चे की मौत उपचार के क्रम में नारायण मेडिकल कालेज एवं अस्पताल में हो गई. मृतक चार वर्षीय आयुष कुमार तोरनी गांव निवासी नीरज कुमार शर्मा का पुत्र था. बच्चे की मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है.

एनएमसीएच में मेडिसिन के विभागाध्यक्ष डा. अजय कुमार सिन्हा के अनुसार इस बार खांसी, पसलियों में दर्द की शिकायत वाले मरीज ज्यादा आशंकित लग रहे हैं. हालांकि, पटना के सिविल सर्जन डा. श्रवण कुमार ने कहा कि कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ी है, लेकिन निजी व सरकारी प्रयोगशाला से मिली यह रिपोर्ट 21 फरवरी के बाद से अब तक की है. ऐसे में दो दिन में 22 कोरोना संक्रमित मिले, ऐसा कहना सही नहीं होगा.


एनएमसीएच में मेडिसिन के विभागाध्यक्ष डा. अजय कुमार सिन्हा के अनुसार इस बार खांसी, पसलियों में दर्द की शिकायत वाले मरीज ज्यादा आशंकित लग रहे हैं. हालांकि, पटना के सिविल सर्जन डा. श्रवण कुमार ने कहा कि कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ी है, लेकिन निजी व सरकारी प्रयोगशाला से मिली यह रिपोर्ट 21 फरवरी के बाद से अब तक की है. ऐसे में दो दिन में 22 कोरोना संक्रमित मिले, ऐसा कहना सही नहीं होगा.