Movie prime

देश में कोरोना के मामलों में आई कमी, पिछले 24 घंटे में 12,885 नए मामले आए सामने

 

देश में कोरोना के मामलों में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. वहीं देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 12,885 नए मामले सामने आए हैं. इतना ही नहीं पिछले 24 घंटे में कोरोना के कारण 221 मरीजों की मौत हो गई हैं. पिछले 24 घंटों की बात करें तो 12165 लोग कोरोना संक्रमण से रिकवर भी हुए हैं और रिकवर हुए लोगों की संख्‍या  3,37,24,959 पहुंच गई है. 

आपको बता दे कि स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या भी घटकर 1,48,579 हो गई है, जो कुल मामलों का 0.43 प्रतिशत है. यह दर मार्च 2020 के बाद से सबसे कम है. पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 2,630 की कमी दर्ज की गई है. मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.23 प्रतिशत है, जो मार्च 2020 के बाद से सर्वाधिक है. मंत्रालय ने बताया कि दैनिक संक्रमण दर 1.21 प्रतिशत है, जो पिछले 31 दिन से दो प्रतिशत से कम है. 

xZSC

इतना ही नहीं साप्ताहिक संक्रमण दर 1.17 प्रतिशत है, जो पिछले 41 दिन से दो प्रतिशत से कम बनी हुई है. आंकड़ों के अनुसार, अभी तक कुल 3,37,12,794 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं, जबकि मृत्यु दर 1.34 प्रतिशत है. राष्ट्रव्यापी टीकाकरण मुहिम के तहत अभी तक कोरोना टीकों की 107.63 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं.