Movie prime

देश में लगातार अपने पैर पसार रहा ओमीक्रॉन, कुल आंकड़े 3 हजार के पार

 

देश में कोरोना के मामले रोजाना बढ़ते जा रहे है. वहीं देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1,59,632 कोरोना मरीज सामने आए हैं। पिछले 24 घंटे में कोरोना के कारण 327 लोगों की मौत हुई है. वहीं सक्रिय कोरोना संक्रमितों की संख्या 5,90,611 पहुंच गई है। 40,863 ठीक होकर अपने घर भी लौट गए हैं. 

xc


आपको बता दे कि देश में ओमीक्रॉन भी अपने पैर पसार रहा है. वहीं देश में ओमीक्रॉन के कुल मामले 3623 हो गए है. इतना ही नहीं 3623 मामलों में से 1409 लोग या तो इससे ठीक हो चुके हैं या फिर वह देश से बाहर चले गए हैं. वहीं राज्यों की बात करे तो महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन के मरीजों की संख्या एक हजार का आंकड़ा पार कर चुकी है. महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 1,009 और दिल्ली में 513 मरीज हैं. इसके अलावा तीसरे नंबर पर कर्नाटक में 441, चौथे नंबर पर राजस्थान में 373 और पांचवें नंबर पर केरल में 333 ओमिक्रॉन के मरीज हैं. 

इन पांच राज्यों के अलावा, गुजरात में 204, तमिलनाडु में 185, हरियाणा में 123, तेलंगाना में 123, उत्तर प्रदेश में 113, ओडिशा में 60, आंध्र प्रदेश में 28, पंजाब में 27, पश्चिम बंगाल में 27, गोवा में 19, असम में 9, मध्य प्रदेश में 9, उत्तराखंड में 8, मेघालय में 4, अंडमान निकोबार में 3, चंडीगढ़ में 3, जम्मू-कश्मीर में 3, पुड्डुचेरी में 2, छत्तीसगढ़ में 1 हिमाचल प्रदेश में 1, लद्दाख में 1 और मणिपुर में 1 मामले दर्ज किए गए हैं.

Read more at: https://newshaat.com/national-news/in-view-of-the-increasing-cases-of-corona-pm-modi-called-a/cid6198300.htm