Movie prime

देश में कोरोना के मामले में आया उछाल, पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3,17,532 नए मामले

 
cv

देश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे है. वहीं पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 3,17,532 नए मामले दर्ज किए गए. बुधवार को कोरोना के 2.82 लाख मामले सामने आए थे. संक्रमण दर भी 16 प्रतिशत से ज्यादा है. वहीं ओमिक्रोन वैरिएंट के केस 9, 287 के पार हो गए हैं। इतना ही नहीं पिछले 24 घंटे में कोरोना से 491 लोगों की मौत हो गई हैं. वैसे बता दे पिछले 24 घंटे में 2,23,990 मरीज संक्रमण से ठीक भी हुए हैं. 

Coronavirus News Updates: India Reports More Than 2.75 Lakh New Covid19  Cases And 1626 Death In The Last 24 Hours Health Ministry - कोरोना की  सुनामी: 24 घंटे में मिले 2.74 लाख

आपको बता दे कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक अब तक कुल 4,87,693 लोग कोरोना के चलते जान गंवा चुके हैं. कोरोना के नए मामले बढ़ने के साथ कोरोना के एक्टिव केस में भी अच्छी खासी तेजी देखी जा रही है. फिलहाल, देश में 19,24,051 मरीजों का कोरोना का इलाज चल रहा है. एक्टिव केस बढ़कर कुल मामलों का 5.03 प्रतिशत हो गए. रिकवरी रेट 93.69 प्रतिशत है. 

Read more at: https://newshaat.com/national-news/chandrashekhar-azad-will-give-competition-to-cm-yogi-will-c/cid6276954.htm