Movie prime

बिहार में अपराधियों के हौसले बुलंद, नवादा में बस रुकवाकर लूटपाट

 

बिहार के नवादा में बस लूट की बड़ी वारदात सामने आई है. मामला बुंदेलखंड थाना क्षेत्र के साई मंदिर का है. बताया जा रहा कि 10 संख्या में आए अपराधियों ने थाने से महज 500 मीटर की दूरी पर बस रुकवाकर लूटपाट की बड़ी घटना को अंजाम दिया और फरार हो गए. हथियार से लैस अपराधियों ने यात्रियों से गहने, रुपये और मोबाइल सबकुछ छीन लिया. 

झारखंड से बिहार आ रही बस में भीषण डकैती, बीच शहर की घटना, लूटते रहे यात्री,  सोती रही पुलिस - Goons looted passengers bus which was coming from  jharkhand to bihar in

जानकारी के मुताबिक, बस झारखंड के धनबाद से बिहारशरीफ जा रही थी. नवादा में कुछ यात्रियों को उतारने के लिए बस नवादा रजौली बस स्टैंड जा रही थी. इसी दौरान देवी स्थान मंदिर के पास अपराधियों ने बस के यात्रियों से लूटपाट कर दी. बस में घुसते ही अपराधियों ने सभी को गन पॉइंट पर ले लिया और बस में बैठे सभी यात्रियों से एक-एक कर जबरन उनसे मोबाइल, बैग, पैसे एवं सोने-चांदी के गहने लूटने लगे. विरोध करने पर अपराधियों ने महिला के कान से जबरन चेन काट लिए. वैसे सबसे आश्चर्य की बात तो ये है कि अपराधियों ने थाना से महज 500 मीटर की दूरी पर इस घटना को अंजाम दिया। इस घटना की पुलिस को  थोड़ी भी भनक तक नहीं लगी. 

इतना ही नहीं इस घटना के बाद यात्रियों ने पुलिस को फोन किया लेकिन किसी ने फ़ोन उठाया ही नहीं. एसपी को भी फोन मिलाया गया, लेकिन उन्होंने भी फोन रिसीव नहीं किया. घंटों बाद सादे लिबास में कुछ पुलिसकर्मी घटनास्थल पहुंचे तब तक अपराधी फरार हो चुके थे. वैसे इस घटना के बाद पुलिस की कार्यशैली को लेकर यात्रियों में काफी आक्रोश भर गया. फिलहाल यात्रियों के कंप्लेन थाने में दर्ज कर लिए गए है. 

Nawada Bus Loot