UP के मुरादाबाद-आगरा हाइवे पर बड़ा हादसा, बस और ट्रक में भिड़ंत, 10 लोगों की मौत
उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद-आगरा हाइवे पर बड़ा हादसा हुआ है. एक मिनी बस ट्रक से टकरा गई. इस दुर्घटना में 10 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई जबकि करीब 12 लोग घायल बताए जा रहे हैं. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. कई की हालत गंभीर बनी हुई है. आपको बता दे कि… Read More »UP के मुरादाबाद-आगरा हाइवे पर बड़ा हादसा, बस और ट्रक में भिड़ंत, 10 लोगों की मौत
Jan 30, 2021, 12:16 IST
उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद-आगरा हाइवे पर बड़ा हादसा हुआ है. एक मिनी बस ट्रक से टकरा गई. इस दुर्घटना में 10 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई जबकि करीब 12 लोग घायल बताए जा रहे हैं. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. कई की हालत गंभीर बनी हुई है.
आपको बता दे कि आगरा हाईवे पर कुंदरकी थाना इलाके में नानपुर की पुलिया के पास शनिवार सुबह ट्रक और बस की टक्कर हो गई. वहीं उधर, इस दुर्घटना पर सीएम योगी ने तत्काल मौके पर अधिकारियों को जाने का निर्देश दिया है. सहायता पहुंचाने और स्वास्थ्य सुविधाओं को तत्काल उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है. मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख और घायलों को 50-50 हजार की सहायता राशि देने का निर्देश दिया है. फिलहाल डीएम, एसएपी और सीएमओ मौके पर पहुंच चुके है.






