सासाराम में राजद नेता के घर पर हुई 12 राउंड फायरिंग, दहशत में आए लोग

सासाराम में राजद नेता के घर के बाहर रविवार की रात 12 राउंड फायरिंग की गई है. मौके से पुलिस ने 10 खोखे बरामद किए हैं. आधी रात को अचानक गोलियों की आवाज सुनकर ग्रामीण दहशत में आ गये. पूरा मामला नोखा थाने क्षेत्र के हथिनी गांव की है.
आपको बता दें कि नोखा थाना क्षेत्र के हथिनी गांव में राजद नेता आशुतोष सिंह के आवास पर बीते रात अपराधियों ने ताबड़तोड़ कई राउंड फायरिंग की. जिससे पूरे गांव में दहशत फैल गई. घटना के सम्बंध में बताया जाता है कि बाइक सवार तीन अपराधियों ने राजद नेता के आवास के बाहर पहुंचकर देर रात फायरिंग शुरू कर दी. गोलियों की आवाज सुनकर आशुतोष सिंह अपने पूरे परिवार के साथ कमरे में छिप गए और पुलिस को घटना की जानकारी दी.
वहीं इस घटना की सूचना पर नोखा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और मौके से गोलियों का खोखा भी बरामद किया. पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी है. राजद नेता ने बताया की उनके पिता की तीन दशक पूर्व 1994 में हत्या हुई थी. फिलहाल उनका किसी से कोई दुश्मनी नहीं है, वह सामाजिक जीवन में हैं.