Movie prime

पांच किलो आम के लिए अपने ही भाई पर किया एसिड अटेक

Report: Tamanna Ranjan
 
NEWS HAAT

बिहार मे एक भाई ने अपने बेटे के साथ मिलकर अपने ही भाई को एसिड से जला दिया. घटना गोपालगंज बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के हमीदपुर गांव की है. वही घायल भाई डॉक्टर है. उसका चेहरा, बाल और गरदन बुरी तरह से जल गया है. इस बड़े वारदात की वजह हैरान करने वाली है. महज पांच किलो आम के विवाद में भाई का रिश्ता कलंकित हो गया. 

news haat

लोगों ने बताया की द्विजेन्द्र कुमार तिवारी और राजेश तिवारी आपस में भाई है. द्विजेन्द्र तिवारी डॉक्टर हैं. दोनों भाइयों के   बीच अक्सर पारिवारिक विवाद चलता रहता है. वही गुरुवार की शाम में परिवार के ही बगीचे में से आम तोड़ा जा रहा था. जहा मजदूरों ने गलती से लगभग पांच किलो आम तोड़ लिया एक ऐसे पेड़ से जिस पेड़ से आम तोड़ने की मनाही थी. यह बात आरोपी राजेश तिवारी को हजम नहीं हुई. पांच किलो आम के लिए एक बार फिर दोनों के बीच विवाद छीड़ गया. उसी रात गुस्सा और आक्रोश में सो रहे डॉक्टर पर भाई और भतीजे समेत दोनों लोगों ने तेजाब से हमला कर दिया. एसिड अटेक से डॉक्टर का चेहरा बाल समेत कई अंग जल गई. 

How India's 'Mango Man' Grew a Tree With 300 Flavors - Gastro Obscura

पीड़ित ने यह भी आरोप लगाया कि उनका चेहरा और बाल भाई और भतीजेका पसंद नहीं था. दोनों कई बार इसके लिए धमकी दे चुके थे .क्लिनिक में आकर भी धमकाया था. घायल डॉक्टर का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. पुलिस ने वहीं पहुंचकर बयान दर्ज किया.