Movie prime

पटना की एक महिला से अपराधियों ने दाऊद इब्राहिम का नाम ले 20 से 25 लाख रुपये की करी ठगी

 

बिहार की राजधानी पटना से एक ठगी का मामला सामने आया है. जहां एक 50 वर्षीय महिला से अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम का नाम लेकर  20 से 25 लाख रुपये की ठगी कर ली गई। इतना ही नहीं महिला के खाते से 3 करोड़ का लेन-देन भी किया गया। आरटीजीएस और एनइएफटी के जरिए सारे ट्रांजेक्शन हुए हैं.

Pakistan admits Dawood Ibrahim lives in Karachi, imposes financial curbs -  The Economic Times

ये मामला पटना के कंकड़बाग से सामने आया है. रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 5-7 सालों से अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम का डर दिखाकर उस महिला से ठगी  की जा रही थी. महिला को हर बार बच्चों और पति को जान से मारने की धमकी दी जाती थी. जिसके बाद अब महिला के बयान पर पत्रकारनगर थाने में जालसाजी सहित अन्य धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की गई है.

वैसे जानकारी के अनुसार पत्रकारनगर थाने में दर्ज हुई प्राथमिकी में महिला ने 19 आरोपितों का नाम दिया है. आरोप है कि यही लोग महिला को फोन करते थे. उनके मोबाइल नंबर का जिक्र भी प्राथमिकी में किया गया है. पुलिस ठगी सहित अन्य पहलुओं पर छानबीन कर रही है.

फोन पर चीखकर बात कर रही थी अश्वेत महिला, पड़ोसी ने पुलिस को बुलाया, फिर.. -  Trending AajTak