Movie prime

बेखौफ अपराधी: छपरा में मुखिया प्रत्याशी की गोली मरकर हत्या

 
CHAPRA GOLI KAND

छपरा में जहां एक तरफ जहरीली शराब से जान गवाने वाले लोगों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. तो वहीं दूसरी तरफ छपरा में एक मुखिया प्रत्याशी  की गोली मारकर हत्या कर दी गई. इस घटना से आक्रोशित लोगों ने सदर अस्पताल में जमकर बवाल किया है. मामले की सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. 

मुखिया प्रत्याशी की हत्या के बाद रोते परिजन

आपको बता दें कि ये घटना छपरा के रिविलगंज थाना क्षेत्र के देवरिया गांव की है. रिपोर्ट के मुताबिक मृतक मुखिया प्रत्याशी गोरखनाथ महतो शनिवार की सुबह गांव में टहल रहा था. इसी दौरान सुबह 9 बजे के करीब बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग कर उसे मौत के घाट उतार दिया. वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए। गोली की आवाज सुनकर ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे और खून से लथपथ गोरखनाथ को इलाज के लिए सदर अस्पताल ले गए. लेकिन इसके बाबजूद उसकी मौत हो गई. 


वैसे डॉक्टरों द्वारा गोरखनाथ महतो को मृत घोषित करने के बाद परिजनों का गुस्सा फूट पड़ा और वहां मौजूद लोग उग्र हो गए और छपरा सदर अस्पताल में तोड़फोड़ शुरू कर दी. अस्पताल स्टाफ, नर्स और डाक्टरों से भी जमकर हाथापाई की. डॉक्टर और अस्पताल स्टाफ किसी तरह से अपनी जान बचाकर भागे. घटना की जानकारी मिलने के बाद काफी संख्या में पुलिस बल पहुंचा और पुलिस के वरीय अधिकारियों के द्वारा लोगों को शांत कराया गया. बाद में शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया.

छपरा में प्रोपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या, आक्रोशित लोगों ने की सदर  अस्पताल में तोड़फोड़