उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में एक महंत की असामान्य स्थितियों में मिली लाश, मचा हड़कंप
उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में एक महंत रामदास की असामान्य स्थितियों में लाश मिलने से हड़कंप मच गया हैं. वही इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया हैं राष्ट्रीय योगी सेना का कहना है कि वे खनन के खिलाफ बोलते थे और उनकी मौत संदिग्ध परिस्थितियों में हुई हैं.
वही दूसरी ओर महंत के परिवार वालो का कहना हैं कि, महंत की मौत संदिग्ध परिस्थितियों में हुई है क्योंकि उनका मोबाइल फोन रात से ही बंद आ रहा था. पुलिस अधिकारी का कहना है कि महंत के शरीर पर कोई चोट के किसी तरह के कोई निशान नहीं पाए गए हैं. बता दे इस घटना को लेकर एसएसपी मुरादाबाद प्रभाकर चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया महंत रामदास नवरात्रों के मौके पर कल शाम मंदिर पहुंचे थे और 9 दिन तक मंदिर में ही रुककर व्रत रखने को कहा था, लेकिन उनका शव सुबह मंदिर में लोगों ने देखा तो पुलिस को इसकी जानकारी दी गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.
वहीं, संत रामदास की मौत की सूचना के बाद हिन्दुवादी संगठन के तमाम लोग पोस्मार्टम हाउस पहुंच गए. वहां से शव लेकर लौटते समय पीली कोठी के पास हिन्दुवादी संगठन के लोगों के साथ परिजनों ने जाम लगा दिया. प्रदर्शनकारियों ने कहा कि महंत रामदास की सुनियोजित तरीके से हत्या की गई हैं. उन्होंने मांग की कि प्रशासन निष्पक्ष जांच कराए.







