Movie prime

मुजफ्फरपुर में एक प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या, लोगों में हड़कंप

 
g

बिहार के मुजफ्फरपुर में मंगलवार को दिनदहाड़े एक प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. प्रॉपर्टी डीलर पवन श्रीवास्तव को करीब पांच गोली मारी गई है. गोलियों की तड़तड़ाहट से पूरा इलाका गूंज उठा. गोली लगने के बाद घटनास्थल पर ही प्रॉपटी डीलर की मौत हो गई. गोली मारने वाले अपराधियों में से एक बदमाश को स्थानीय लोगों ने घेर कर दबोचा और जमकर पिटाई कर दी। प्रॉपर्टी डीलर पवन श्रीवास्तव कांटी थाना क्षेत्र के फतेहपुर का रहने वाला था.

Muzaffarpur Murder: पंचायत में बुलाकर प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या,  भाग रहे अपराधी को पकड़कर लोगों ने कूटा, crime property dealer shot dead in  muzaffarpur

वैसे इस मामले को लेकर बताया जा रहा है कि पूर्व जिला परिषद सदस्य के घर पर जमीन के मामले को लेकर पंचायत बुलाई गई थी. जिसमें जमीन कारोबारी पवन श्रीवास्तव भी शामिल हुआ था. इस पंचायत में अपराधियों और प्रॉपर्टी डीलर के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया. जिसके बाद अपराधियों ने उसे खदेड़ना शुरू कर दिया. जिनके हाथ में पहले से ही हथियार था. जिसे देख  प्रॉपर्टी डीलर भागने लग गया, लेकिन अपराधी 12 से भी अधिक की संख्या में थे. ऐसे में सभी ने मिलकर प्रॉपर्टी डीलर को घेर लिया और उनपर गोलियां चलानी शुरू कर दी. जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. गोली चलाने वाले एक बदमाश को स्थानीय लोगों ने किसी तरह दबोच लिया उसकी जमकर पिटाई कर दी गयी। हालांकि सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची कांटी थाना पुलिस ने भीड़ के चंगुल से फिलहाल अपराधी को बचा लिया। भूमि विवाद को लेकर हुई हत्या की जांच में पुलिस जुटी हुई है.