दिल्ली में एक रिटायर्ड इंडियन नेवी के जवान की गोली मारकर हत्या
देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एक बड़ी खबर सामने आई हैं. महानगर के द्वरका इलाके में रविवार रात को इंडियन नेवी के रिटायर्ड जवान की गोली मार कर हत्या कर दी गई. जिसके बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. हालांकि मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही हत्या के आरोपी शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया हैं. वही इस मामले की जांच भी शुरू हो गई हैं.
आपको बता दे कि इंडियन नेवी के रिटायर्ड जवान की पहचान 55 वर्षीय बलराज देशवाल के रूप में हुई हैं. वह एक नौसेना अधिकारी थे. वह अब प्रॉपर्टी डीलर का काम करते थे. वही हत्या के आरोपी प्रदीप खोखर को गिरफ्तार कर लिया गया. सूत्रों के मुताबिक, विवाद के चलते प्रदीप बलराज ने देशबल की गोली मारकर हत्या कर दी. बता दे आरोपी ने लाइसेंसी पिस्टल से फायर किया था. आरोपी हरियाणा में एक शिक्षक हैं.







