पटना सिटी की गलियों में चल रहा था साइलेंट ड्रग-रैकेट, अगमकुआं पुलिस ने दो सप्लायरों का खेल खत्म किया
Patna City Crime News: पटना सिटी में नशे के अवैध नेटवर्क पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो सक्रिय सप्लायर्स को धर दबोचा है। जानकारी के अनुसार अगमकुआं थाना क्षेत्र के दाउद बीघा सब्जी मंडी के पास पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि दो युवक प्रतिबंधित नशे वाले इंजेक्शन की सप्लाई के लिए सौदा फाइनल करने पहुंचे हैं। सूचना मिलते ही थाना पुलिस की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इलाके की घेराबंदी कर दी।
पुलिस की मौजूदगी देखते ही दोनों युवक भागने लगे, लेकिन टीम ने पीछा कर मौके पर ही पकड़ लिया। तलाशी में कई प्रतिबंधित नशे वाले इंजेक्शन बरामद किए गए। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, ये इंजेक्शन बाजार में भले ही 30 रुपए में उपलब्ध हों, लेकिन आरोपी इसे तीन गुना कीमत यानी 100 रुपए में बेचते थे। दोनों आरोपी मोबाइल के जरिए ऑर्डर लेते थे और सब्जी मंडी क्षेत्र को अपनी ‘डिलीवरी पॉइंट’ के रूप में इस्तेमाल करते थे।
जांच में यह भी सामने आया है कि गिरफ्तार आरोपियों में से एक पहले भी इसी मामले में जेल जा चुका है और इलाके में नशे की सप्लाई चेन का पुराना खिलाड़ी माना जाता है। फिलहाल पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है और यह जानने की कोशिश कर रही है कि इनके नेटवर्क में और कौन-कौन लोग सक्रिय हैं।
पुलिस का कहना है कि इन गिरफ्तारियों से नशे के अवैध कारोबार को बड़ा झटका लगा है और जल्द ही इस पूरे रैकेट का पर्दाफाश किया जाएगा।







