अलाव की एक चिंगारी ने उजाड़ दी पूरी ज़िंदगी: कटिहार में घर जलकर राख, सात बकरियां जिंदा जलीं
Bihar news: कटिहार जिले के समेली प्रखंड में ठंड से बचाव के लिए जलाया गया अलाव एक परिवार के लिए भीषण त्रासदी बन गया। मलहरिया पंचायत के पवई बांध टोला, वार्ड संख्या-13 निवासी मो. इस्माइल के मवेशी घर में अलाव से उड़ी चिंगारी ने ऐसी आग पकड़ी कि देखते-ही-देखते पूरा घर जलकर राख हो गया। इस दर्दनाक हादसे में घर में बंधी सात बकरियां जिंदा जल गईं, जबकि अनाज, कपड़े, नकदी, बर्तन समेत वर्षों की जमा-पूंजी खाक हो गई।
पीड़ित मो. इस्माइल ने बताया कि वे मजदूरी के लिए घर से बाहर गए हुए थे। इसी दौरान पड़ोसियों ने फोन कर आग लगने की सूचना दी। जब तक वे मौके पर पहुंचे, तब तक आग सब कुछ निगल चुकी थी। ग्रामीणों ने बाल्टी और अन्य संसाधनों से आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन लपटें इतनी तेज थीं कि किसी का प्रयास काम नहीं आया।
करीब एक घंटे बाद कुरसेला से पहुंची बिहार अग्निशमन सेवा की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। सूचना मिलते ही पोठिया थाना की पुलिस, थाना प्रभारी हितेश कुमार के नेतृत्व में घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की।
घटना की जानकारी मिलते ही जिला परिषद प्रतिनिधि रोशन कुमार मंडल और पंचायत समिति प्रतिनिधि सुमन शर्मा भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने पीड़ित परिवार से मुलाकात कर हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया। इस दौरान रोशन कुमार मंडल ने समेली प्रखंड में फायर ब्रिगेड वाहन की कमी को गंभीर समस्या बताया। उन्होंने कहा कि इसी महीने छोहार पंचायत में तीन घर, डुमर पंचायत के बकिया गांव में चार घर और अब मलहरिया पंचायत में एक घर आग की भेंट चढ़ चुका है। अगर समय पर अग्निशमन वाहन उपलब्ध होता, तो शायद नुकसान को रोका जा सकता था।
घटना की सूचना जिला पदाधिकारी कटिहार और सदर अनुमंडल पदाधिकारी को भी दे दी गई है। जनप्रतिनिधियों ने भरोसा दिलाया है कि समेली प्रखंड को जल्द ही अग्निशमन वाहन उपलब्ध कराने की दिशा में ठोस कदम उठाए जाएंगे, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं से लोगों की जान-माल की रक्षा की जा सके।







