हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर में एक छात्रा ने स्मार्ट फोन नहीं मिलने पर कर लिया सुसाइड
हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले में एक 11वीं की छात्रा ने सुसाइड कर लिया हैं. बताया जा रहा कि छात्रा को ऑनलाइन पढ़ाई के लिए स्मार्ट मोबाइल फोन नहीं मिलने पर छात्रा ने खुदकुशी कर ली.
वही दूसरी ओर छात्रा के पिता सुदेश कुमार मजदूरी कर परिवार का पालन-पोषण करने के साथ अपने दो बच्चों को पढ़ा रहे थे. कोरोना महामारी के चलते कई दिनों से काम नहीं मिला. परिवार की आर्थिक स्थिति अच्छी न होने के बावजूद बच्चों की ऑनलाइन पढ़ाई के लिए छह हजार रुपये का स्मार्टफोन खरीदा था. बड़ी बेटी बाहनवी स्कूल में मेडिकल संकाय में 11वीं कक्षा में पढ़ती थी और उसने मेडिकल संकाय में प्रवेश लिया था, जबकि छोटा बेटा आठवीं कक्षा में पढ़ता था.
आपको बता दे कि बुधवार शाम दोनों भाई-बहन मोबाइल फोन से पहले होमवर्क करने के लिए झगड़ पड़े. इसके बाद रात को छात्रा ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया. तबीयत बिगड़ने पर उसे सिविल अस्पताल भोरंज लाया गया और यहां से उसे मेडिकल कॉलेज हमीरपुर रेफर कर दिया, लेकिन उसकी मौत हो गई. वही पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया हैं.







