गया में दिनदहाड़े युवक की गोली मारकर हत्या, सिर में दो जख्म, शव के पास मिला पिस्टल- इलाके में मचा हड़कंप
Gaya Crime News: गया शहर में एक बार फिर अपराधियों ने बेखौफ होकर वारदात को अंजाम दिया है। मगध मेडिकल थाना क्षेत्र के पताल बिगहा के समीप बालू स्टोरेज के पास दिनदहाड़े एक युवक का शव मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। मृत युवक के सिर में गोली लगने के दो जख्म पाए गए हैं, जबकि शव के पास ही एक पिस्टल बरामद की गई है। इस रहस्यमयी घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दोपहर के समय कुछ बच्चे बालू स्टोरेज के आसपास खेल रहे थे। इसी दौरान उनकी नजर खून से लथपथ एक युवक पर पड़ी, जो जमीन पर बेसुध अवस्था में पड़ा हुआ था। यह दृश्य देखकर बच्चे घबरा गए और शोर मचाते हुए गांव की ओर दौड़ पड़े। बच्चों की सूचना पर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और तुरंत मगध मेडिकल थाना पुलिस को इसकी जानकारी दी।
सूचना मिलते ही मेडिकल थाना की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और पूरे इलाके को घेराबंदी कर अपने कब्जे में ले लिया। प्रारंभिक जांच में युवक के सिर पर गोली लगने के दो स्पष्ट निशान मिले हैं, जिससे हत्या की आशंका और भी गहराती जा रही है। शव के पास पड़ी पिस्टल को पुलिस ने जब्त कर लिया है, जिसकी फॉरेंसिक जांच कराई जाएगी।
मगध मेडिकल थाना के इंस्पेक्टर कृष्ण सिंह ने बताया कि मृतक की पहचान फिलहाल नहीं हो सकी है। युवक कौन है और यहां कैसे पहुंचा, इन सभी बिंदुओं पर पुलिस जांच कर रही है। मामले की गंभीरता को देखते हुए डीएसपी-2 धर्मेंद्र भारती भी घटनास्थल पर पहुंचे और एफएसएल टीम को बुलाकर साक्ष्य संकलन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया है। हत्या है या आत्महत्या, या फिर किसी और एंगल से जुड़ा मामला- इन सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए पुलिस जांच में जुटी हुई है। फिलहाल इस वारदात ने स्थानीय लोगों में भय का माहौल पैदा कर दिया है और लोग सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाने लगे हैं।







