गोपाल खेमका के बाद अब एक बुजुर्ग किसान की गोली मारकर हत्या, रंजिश या भूमि विवाद का आशंका
Jahanabad: बिहार में अपराधियों ने अपराध को मनो कोई खेल समझ लिया है, वो जब चाहते हैं तब किसी के जान से खेल जाते हैं। इन बदमाशों के लिए किसी के भी जान की कोई कीमत नहीं है। जहां बीते दिन जाने-माने व्यापारी गोपाल खेमका को मौत के घाट उतार दिया गया वहीं अब जहानाबाद में एक बुजुर्ग का बदमाशों ने हत्या कर दिया।
यह घटना जहानाबाद परसबिगहा थाना क्षेत्र के सोहरइया पंचायत के मलहचक गांव की है। जहां बीती रात अज्ञात अपराधियों ने एक बुजुर्ग किसान की गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान गांव निवासी शिवनंदन बिन्द के रूप में हुई है। परिजनों के अनुसार शिवनंदन बिन्द बुधवार की रात खाना खाकर खेत में पटवन के लिए गए थे। वहीं, देर रात खेत पर ही अज्ञात अपराधियों ने उन्हें तीन गोली मारी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
जब सुबह परिजन खेत पर पहुंचे तो शिवनंदन बिन्द का शव पड़ा हुआ था। इस घटना के बाद पूरे गांव में सनसनी फैल गई। वहीं शव को देखने के लिए घटना स्थल पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। इस घटना की सुचना पुलिस को दी गई, जिसके बाद परसबिगहा थाने की पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और हर पहलू पर गंभीरता से पड़ताल की जा रही है।
हालांकि अब तक हत्या के पीछे के कारणों का स्पष्ट खुलासा नहीं हो पाया है। पुलिस स्थानीय स्तर पर रंजिश,भूमि विवाद या अन्य संभावित कारणों की भी जांच कर रही है। इस घटना के बाद गांव में भय और तनाव का माहौल बना हुआ है। परिजनों और ग्रामीणों ने प्रशासन से जल्द कार्रवाई की मांग की जा रही है।







