Movie prime

मोतिहारी में 5.35 लाख की लूट के बाद गन्ने के खेत में छिपे अपराधी, ग्रामीणों और पुलिस ने कराया LIVE सरेंडर

 
motihari crime

Motihari: बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के रामगढ़वा से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां दिनदहाड़े हुए लूट के बाद अपराधियों को गन्ने के खेत में घेर कर ग्रामीणों और पुलिस की मौजूदगी में LIVE सरेंडर करवा दिया गया। यह पूरा घटनाक्रम कई घंटों तक चला और इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बना रहा।

 क्या है मामला?

एसबीआई सीएसपी संचालक सुनील कुमार, शनिवार को रामगढ़वा की एसबीआई शाखा से 5 लाख 35 हजार रुपये की नकदी निकालकर अपने घर पखनहिया लौट रहे थे। जैसे ही वह मुशहरी गांव के पास पहुंचे, पहले से घात लगाए अपराधियों ने उन्हें हथियार के बल पर रोककर रुपयों से भरा बैग लूट लिया और भागने लगे।

 गन्ने के खेत में चली 'रेस' और 'घेराबंदी'

लूट की खबर जैसे ही आसपास के ग्रामीणों को मिली, उन्होंने तुरंत अपराधियों का पीछा करना शुरू कर दिया। डर के मारे लुटेरे पास के गन्ने के खेत में जा छिपे। इसके बाद पुलिस को भी सूचना दी गई और ग्रामीणों व पुलिस ने खेत को चारों ओर से घेर लिया। लुटेरों ने डर फैलाने के लिए खेत से फायरिंग भी की, लेकिन ग्रामीण डटे रहे।

 3 घंटे बाद सरेंडर का रोमांचक मोड़

करीब तीन घंटे की घेराबंदी और तनावपूर्ण माहौल के बाद, अंततः दो अपराधियों ने पुलिस के सामने हथियार डाल दिए और सरेंडर कर दिया। इस LIVE सरेंडर के गवाह बने वहां मौजूद दर्जनों ग्रामीण। पुलिस अब दोनों गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ कर रही है कि:

  • लूट की योजना किसने बनाई?
  • कितने लोग इस वारदात में शामिल थे?
  • बाकी आरोपी कहां छिपे हैं?
  • इस घटना ने कई सवाल खड़े किए:
  • बैंक से इतनी बड़ी रकम ले जाते समय कोई सुरक्षा इंतजाम क्यों नहीं थे?
  • अपराधी इतने आसानी से कैसे सक्रिय हो गए?