उम्र ने नहीं रोका प्यार का इरादा: 60 की दहलीज़ पर महिला, 35 साल के युवक संग रिश्ते ने मचाया बवाल
Banka News: बांका जिले के अमरपुर में रविवार को उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक बुज़ुर्ग महिला और उससे करीब 25 साल छोटे युवक के प्रेम संबंध का मामला सरेआम सामने आ गया। यह पूरा घटनाक्रम अमरपुर बस स्टैंड से शुरू होकर थाना परिसर तक हाई वोल्टेज ड्रामे में तब्दील हो गया, जिसे देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ जुट गई।

जानकारी के अनुसार, करीब 60 वर्ष की महिला और लगभग 35 वर्षीय युवक के बीच बीते कुछ महीनों से प्रेम संबंध चल रहा था। मामला तब उजागर हुआ जब अमरपुर बस स्टैंड पर महिला के परिजनों को दोनों की मौजूदगी की भनक लग गई। देखते ही देखते महिला के पति और पुत्र मौके पर पहुंचे और युवक की पिटाई शुरू कर दी। अचानक हुए इस हंगामे से बस स्टैंड पर अफरा-तफरी मच गई।
चार महीने की बातचीत, लुधियाना में शादी का दावा
हंगामे के बीच महिला ने खुद आगे आकर पूरी कहानी बयां की। उसने बताया कि करीब चार महीने पहले उसकी बातचीत फोन पर ग्राम धोबरी, थाना नारायणपुर (आरा जिला) निवासी युवक वकील मिश्रा से शुरू हुई थी। बातचीत धीरे-धीरे नजदीकियों में बदली और दोनों ने साथ जीवन बिताने का फैसला कर लिया।
महिला के अनुसार, वे पहले भागलपुर रेलवे स्टेशन पर मिले और फिर लुधियाना चले गए, जहां आपसी सहमति से शादी कर ली। महिला का दावा है कि इसके बाद दोनों पति-पत्नी की तरह रह रहे थे और किसी जरूरी काम से अमरपुर बस स्टैंड पहुंचे थे, तभी मामला पकड़ में आ गया।
पिटाई के बाद थाना पहुंचा मामला
परिजनों की पिटाई से युवक की हालत बिगड़ गई। हालात बेकाबू होते देख वहां मौजूद लोगों ने बीच-बचाव किया और दोनों को सुरक्षित निकालकर अमरपुर थाना पहुंचाया गया। इसके बाद पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित किया।
पुलिस अभिरक्षा में प्रेमी जोड़ा
अमरपुर थानाध्यक्ष पंकज कुमार झा ने बताया कि प्रेमी जोड़े को फिलहाल पुलिस अभिरक्षा में रखा गया है। पूरे मामले की जांच की जा रही है और सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि जांच पूरी होने के बाद ही स्थिति साफ हो पाएगी।
फिलहाल यह मामला अमरपुर और आसपास के इलाकों में चर्चा का केंद्र बना हुआ है। कोई इसे सामाजिक मर्यादाओं से जोड़कर देख रहा है तो कोई इसे व्यक्तिगत स्वतंत्रता का मामला बता रहा है। पुलिस की जांच के बाद ही तय होगा कि यह प्रेम कहानी किस मोड़ पर जाकर थमती है।







