अररिया: STF और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में टॉप–10 अपराधी मो. नौशाद समेत तीन गिरफ्तार, ट्रिपल मर्डर केस का खुलासा
Bihar news: अररिया पुलिस ने STF के साथ मिलकर बड़ी सफलता हासिल की है। जिले के टॉप–10 अपराधियों की सूची में शामिल कुख्यात मो. नौशाद को दो अन्य सहयोगियों सहित गिरफ्तार किया गया है। मो. नौशाद के खिलाफ बैरगाछी थाने में दर्ज ट्रिपल मर्डर सहित एक दर्जन से अधिक गंभीर आपराधिक मामले लंबित हैं।
एसपी अंजनी कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि नौशाद की गिरफ्तारी लंबे समय से पुलिस की प्राथमिकता में थी। गिरोह के नेटवर्क को ध्वस्त करने के लिए विशेष रणनीति बनाई गई और गुप्त सूचना के आधार पर संयुक्त छापेमारी की गई, जिसमें यह कामयाबी मिली।
उन्होंने यह भी जानकारी दी कि जिले में दर्ज दो अन्य मामलों में शामिल आरोपियों को भी पुलिस ने अलग-अलग अभियानों में गिरफ्तार किया है। एसपी ने कहा कि जिले में संगठित अपराध और कुख्यात अपराधियों के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा और किसी भी कीमत पर अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा।
रिपोर्ट — अरुण कुमार, अररिया







