अररिया : भारत-चीन बॉर्डर पर तैनात भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट खुशबू के घर में हुई चोरी
भारत-चीन के तवांग बॉर्डर पर तैनात भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट खुशबू के बिहार में अररिया जिला के फारबिसगंज स्थित आवास में करीब 10 लाख रुपये की संपत्ति की चोरी हो गई. चोरी गयी सामानों में एक लाख तीस हजार कैश सहित दो हीरे जड़ित कंगन, दो सोने की चेन, दो सोने की अंगूठी सहित 04 मोबाइल शामिल होने का दावा किया गया है.
घटना के संबंध में लेफ्टिनेंट खुशबू के दादा और शहर के प्रसिद्ध कपड़ा व्यवसायी सूरज मल घोषल ने कहा कि चोरी की घटना से वे लोग आहत हैं. इधर चोरी की घटना की सूचना पर स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुचकर मामले की तफ्तीश में जुट गयी है. लेफ्टिनेंट के घर मे चोरी की घटना से पुलिस भी परेशान है. खास बात कि सीसीटीवी फुटेज में चोरी की वारदात कैद है और पुलिस आरोपियों की शिनाख्त में लग गयी है. घटना की जानकारी देते हुए खुशबू के चाचा सुशील घोषल ने बताया कि करीब साढ़े तीन बजे नींद खुली तो उन्होंने चोर को भागते देखा. दादा ने बताया कि लेफ्टिनेंट खुशबू इन दिनों तवांग बॉर्डर पर पोस्टेड हैं. विगत 11 जनवरी को खुशबू घर आई थी जहां शहरवासियों ने उनका शाही स्वागत किया था.







