आशुतोष शाही हत्याकांड का मुख्य आरोपी मंटू शर्मा तमिलनाडु से गिरफ्तार, ट्रांजिट रिमांड पर लाया जा रहा बिहार

मुजफ्फरपुर के चर्चित प्रोपर्टी डीलर आशुतोष शाही हत्याकांड के मुख्य आरोपी प्रदुमन शर्मा उर्फ मंटू शर्मा और वारदात को अंजाम देने में शामिल उसके साथी गोविंद कुमार शर्मा को गिरफ्तार कर लिया गया है. इन्हें तमिलनाडु के रामेश्वरम से गिरफ्तार किया गया है. पुलिस अब उसे ट्रांजिट रिमांड पर बिहार ला रही है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक इन दोनों को बिहार STF की टीम ने उस वक्त पकड़ा जब बुधवार की शाम रामेश्वरम में समुंद्र किनारे ये घूम रहे थे. इन दोनों को ट्रांजिट रिमांड पर गुरुवार को तमिलनाडु से बिहार लाया जाएगा. साथ ही मुजफ्फरपुर के कोर्ट में दोनों को पेश किया जाएगा. 17 साल की उम्र में मंटू शर्मा अपराध जगत में उतर गया था.

बता दें मंटू शर्मा सारण के परसा थाना अंतर्गत बहलोलपुर का मूल निवासी है. मंटू शर्मा के विरुद्ध पटना और मुजफ्फरपुर जिले के विभिन्न थानों में हत्या एवं रंगदारी के 15 मामले दर्ज हैं. वहीं, गोविंद कुमार शर्मा मुजफ्फरपुर के मनियारी का रहने वाला है. उसके विरुद्ध भी मजफ्फरपुर जिले में हत्या और रंगदारी के पांच मामले दर्ज हैं.