आजमगढ़: तीन लाख रुपये का इनामी बदमाश सूर्यांश दुबे एनकाउंटर में हुआ ढेर
उत्तर प्रदेश पुलिस के हाथ एक और बड़ी सफलता लगी है. आजमगढ़ में आतंक का पर्याय बन चुके तीन लाख के इनामी बदमाश सूर्यांश दुबे को एनकाउंटर में ढेर कर दिया गया. वही बदमाश पर तीन लाख रूपये का ईनाम था. मुठभेड़ में एक दारोगा और सिपाही भी घायल हुए हैं जिनका निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है.
आपको बता दे कि सूर्यांश ने जिले के एक व्यापारी को एसएमएस कर पांच लाख रुपये रंगदारी मांगी थी जिसके बाद व्यापारी ने इसकी सूचना पुलिस को दी थी. सूर्यांश के जिले में होने के आहट के बाद से पूरी पुलिस उसकी तलाश में जुटी थी. इसी बीच स्वाट टीम को देर शाम जानकारी मिली कि तरवां के बहुचर्चित दलित ग्राम प्रधान सत्यमेव जयते की हत्या में वांछित तीन लाख रूपये का इनामी सूर्यांश किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए सरायमीर थाना क्षेत्र में जा रहा है.
बता दे स्वाट टीम ने सरायमीर थाने की पुलिस के साथ संयुक्त रूप से ऑपरेशन चलाया. पुलिस ने बदमाश को सरायमीर के शेरवा गांव के समीप नहर किनारे घेर लिया. वही अपने को घिरा देख बदमाश ने पुलिस टीम पर फायरिंग करनी शुरू कर दी. इस फायरिंग में स्वाट टीम प्रभारी प्रकाश शुक्ला घायल हो गए, जिसके बाद पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग शुरू की. पुलिस की फायरिंग में बदमाश सूर्यांश दुबे की मौत हो गई.







