Movie prime

फसल क्षति मुआवजे में बड़ा फर्जीवाड़ा, गैर-किसानों को मिला लाभ

 
फसल क्षति के नाम पर बड़ा फर्जीवाड़ा

Motihari: सदर प्रखंड के लखौरा क्षेत्र से फसल क्षति मुआवजे में बड़े घोटाले का खुलासा हुआ है। कई किसानों ने जिलाधिकारी (DM) सौरभ जोरवाल और सहकारिता पदाधिकारी को आवेदन देकर जांच की मांग की है।

किसानों का आरोप है कि कृषि फसल सहायता योजना 2023 के तहत उन लोगों को मुआवजा दिया गया, जिनके पास खेती की जमीन ही नहीं है। जानकारी के मुताबिक, ऐसे गैर-किसानों के खातों में 20,000 रुपये तक की राशि भेजी गई, जिसमें से 15,000 रुपये तक कमीशन के रूप में अधिकारियों और बिचौलियों को दे दिए गए।

पीड़ित किसानों का कहना है कि जो लोग कमीशन देने को तैयार नहीं थे, उन्हें इस योजना का लाभ ही नहीं दिया गया। सहकारिता समिति द्वारा भेजी गई सूची में 95% नाम फर्जी बताए जा रहे हैं, यानी वास्तविक किसानों को योजना से बाहर रखा गया।

इस मामले पर वकील शिवलाल साहनी ने कहा कि फसल क्षति के नाम पर सरकारी धन का गबन गंभीर अपराध है। इसे लेकर हाईकोर्ट में जनहित याचिका (PIL) दायर करने की तैयारी की जा रही है।