बिहार : चार वर्षीय बच्ची से दुष्कर्म का प्रयास करने वाले आरोपी की पीट-पीटकर हत्या
कैमूर जिले के भभुआ थाना क्षेत्र के कबार गांव में चार वर्षीय बच्ची से दुष्कर्म के मामले में एक 23 वर्षीय युवक की पीट-पीट कर हत्या कर दी गयी. मृतक कबार गांव निवासी स्व सुशील लाल श्रीवास्तव का बेटा रितेश उर्फ शिपु श्रीवास्तव बताया जाता है. पुलिस ने हत्या के मामले में कबार गांव के ही रहनेवाले शंभु साह के बेटे विजय साह को गिरफ्तार किया है. वहीं, इस मामले में परिजनों ने बताया कि अन्य तीन आरोपितों की पुलिस तलाश कर रही है, जो घटना के बाद से फरार हैं.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि रितेश ने मंगलवार दोपहर गांव की ही एक चार वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया था. इस घटना की जानकारी मिलने पर पीड़ित बच्ची के परिजन शाम में आक्रोशित हो उठे और आरोपित युवक को ढूंढ़ने लगे और फिर उसे घर से जबरन पकड़ कर ले गये और फिर उसकी लाठी- डंडे से पिटाई करने लगे. इधर, इस मामले में मृतक की बहन रागिनी श्रीवास्तव का कहना था कि मंगलवार को सात बजे शाम में वह अपनी मां कमला कुंवर व भाई रितेश श्रीवास्तव उर्फ शिपु के साथ थी. उसी समय गांव के शंभु साह की पत्नी व उनके बेटे विजय साह, संजय साह, अजय साह घर में घुस गये.







