बिहार: पटना के बड़े प्राईवेट अस्पताल से बेहद ही शर्मनाक घटना आई सामने, आईसीयू में भर्ती कोरोना पॉजिटिव महिला के साथ रेप की कोशिश
जिस तरह का समय आ गया है उससे तो यही प्रतीत होता है कि दुनिया नष्ट होने के कगार पर आ गई है. समाज में ऐसी ऐसी घटनाएं सामने आ रही है जिसे सुनकर आप शर्मिंदा हो जाएंगे. इंसान की सोच अब उसके वश में नहीं रही है. इस कोरोना काल में जहां लोग बुरी और भयानक परिस्थिति सी गुजर रहे हैं वहीं, कुछ बीमार मानसिकता वाले लोग ऐसी ऐसी घटनाओं को अंजाम दे रहे है जिसे जानकर आप किसी पर विश्वास नहीं कर पाएंगे.
दरअसल, पटना के बेली रोड स्थित एक बड़े प्राइवेट हॉस्पिटल से एक बेहद शर्मनाक मामला सामने आया है. हॉस्पिटल में काम करने वाले 4-5 स्टाफ्स के ऊपर बेहद ही गंभीर आरोप लगा है. आरोप है कि पिछले 15 दिनों से वहां एडमिट महिला कोरोना मरीज के साथ रेप की कोशिश की गई है. महिला को रस्सी के जरिए बेड से बांधा भी गया था. 45 वर्षीय महिला मरीज पिछले कई दिनों से हॉस्पिटल के ICU में एडमिट हैं.
यह बात तब सामने आई, जब सोमवार को उनकी बेटी देखने के लिए वहां पहुंची. महिला के साथ रेप की कोशिश का आरोप बेटी ने ही लगाया है. बेटी ने दो अलग-अलग वीडियो भी बनाए. ICU के अंदर बनाए गए उस वीडियो में बेटी ने अपने मां से सवाल भी पूछा कि क्या तुम्हारे साथ कुछ गलत हुआ है और कब हुआ? इस पर महिला ने जवाब दिया कल रात को. बेटी फिर पूछा कि कब हुआ, मेरे जाने के बाद? इस पर वो सही से जवाब नहीं दे पाईं.
बेटी का कहना है कि जब आज वो ICU के अंदर पहुंची तो उनकी मां के हाथ-पैर बंधे हुए थे. जब वहां मौजूद हॉस्पिटल के स्टाफ्स और डॉक्टर से बात की गई कि उनकी मां क्यों बांध कर रखा गया है, तो इस पर अजीब सा जवाब दिया गया. उनकी मानसिक स्थिति खराब बताई गई। जबकि ऐसा नहीं है. सवाल पूछने पर उसका जवाब भी मां दे रही है.
45 साल की महिला मरीज के साथ रेप की कोशिश का मामला सामने आने के बाद से हड़कंप मच गया है. महिला राजधानी के ही एक इलाके की रहने वाली हैं. कोरोना पॉजिटिव और दूसरी परेशानियां होने के बाद उन्हें बेली रोड के बड़े प्राइवेट हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था.
महिला मरीज के साथ गलत काम होने की जानकारी पटना पुलिस को भी हुई. शास्त्रीनगर के थानेदार रामशंकर सिंह के अनुसार किसी ने रिटेन कंप्लेन अब तक नहीं किया है. लेकिन, मामले की जानकारी मिलते ही असलियत जानने और इसकी जांच करने के लिए महिला अफसर के साथ एक टीम को हॉस्पिटल भेजा गया है. वहां जांच चल रही है. हॉस्पिटल के CCTV को खंगाला जा रहा है. आरोप सही है या गलत, वो जांच पूरी होने के बाद ही सामने आएगी.







