Movie prime

Bihar Crime News: पटना में दिल दहला देने वाली घटना: सड़क पर मिला बच्चे का कटा पैर, कुत्ता मुंह में दबाकर लाता दिखा, CCTV खंगाल रही पुलिस

Bihar Crime News: कुर्जी मोड़ के पास पुलिस चेक पोस्ट के नजदीक मिला मानव अंग, जांच में जुटी पुलिस
 
पटना में दिल दहला देने वाली घटना: सड़क पर मिला बच्चे का कटा पैर, कुत्ता मुंह में दबाकर लाता दिखा, CCTV खंगाल रही पुलिस
Bihar Crime News: पटना के दीघा थाना क्षेत्र अंतर्गत कुर्जी मोड़ स्थित पुलिस चेक पोस्ट के पास रविवार सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया, जब सड़क पर एक सात वर्षीय बच्चे का कटा हुआ पैर पड़ा मिला। मानव अंग मिलने की खबर फैलते ही इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया और कुछ ही देर में घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई।

सूचना मिलते ही दीघा थानेदार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और पूरे इलाके को घेरकर जांच शुरू की। गंभीर प्रकृति के इस मामले को देखते हुए एफएसएल (फॉरेंसिक साइंस लैब) की टीम को भी बुलाया गया, जिसने मौके से जरूरी साक्ष्य जुटाए। पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि मानव अंग वहां कैसे पहुंचा।

कुत्ते के जरिए सामने आया मामला

स्थानीय लोगों के अनुसार, शनिवार की शाम एक कुत्ते को नदी की ओर से मानव पैर मुंह में दबाकर घूमते देखा गया था। वहीं, इलाके में सब्जी बेचने वाली एक महिला ने बताया कि कुत्ता सब्जी दुकान के पास पैर छोड़ गया था। डर के कारण उसने डंडे की मदद से उसे हटाकर सड़क की ओर कर दिया। इसके बाद सुबह लोगों की नजर सड़क पर पड़े पैर पर पड़ी, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई।

डीएनए जांच के लिए पीएमसीएच भेजा गया अंग

पुलिस ने बरामद किए गए पैर को कब्जे में लेकर डीएनए जांच के लिए पीएमसीएच भेज दिया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि डीएनए रिपोर्ट आने के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि यह पैर किसका है और घटना के पीछे की पूरी सच्चाई क्या है।

दीघा थानेदार ने बताया कि रविवार सुबह करीब आठ बजे इस संबंध में सूचना मिली थी। फिलहाल आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है और सभी संभावित पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच आगे बढ़ाई जा रही है। पुलिस का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद ही मामले की वास्तविक स्थिति सामने आ सकेगी।

फिलहाल इस घटना को लेकर पूरे इलाके में तरह-तरह की चर्चाएं जारी हैं, लेकिन पुलिस ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने और जांच में सहयोग करने की अपील की है।