Movie prime

बिहार : गया में लोजपा नेता की पत्नी पर अपराधियों ने चलाईं ताबड़तोड़ गोलियां

बिहार के गया जिला के कोरमथु गांव में बेखौफ अपराधियों ने लोजपा नेता की पत्नी के वाहन को घेर कर ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं. अचानक गोलीबारी शुरू होते ही वाहन में सवार लोग सकते में पड़ गये. लोजपा नेता की पत्नी और उनके ड्राइवर ने गाड़ी में छिप कर अपनी जान बचायी. घटना गुरुवार देर शाम… Read More »बिहार : गया में लोजपा नेता की पत्नी पर अपराधियों ने चलाईं ताबड़तोड़ गोलियां
 
बिहार : गया में लोजपा नेता की पत्नी पर अपराधियों ने चलाईं ताबड़तोड़ गोलियां

बिहार के गया जिला के कोरमथु गांव में बेखौफ अपराधियों ने लोजपा नेता की पत्नी के वाहन को घेर कर ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं. अचानक गोलीबारी शुरू होते ही वाहन में सवार लोग सकते में पड़ गये. लोजपा नेता की पत्नी और उनके ड्राइवर ने गाड़ी में छिप कर अपनी जान बचायी. घटना गुरुवार देर शाम की है.
दरअसल, बेलागंज के मेन थाना क्षेत्र के कोरमथु गांव में अपराधियों ने गुरुवार की शाम एक ग्रामीण के घर को निशाना बना कर कई चक्र गोलियां चलायीं. उसी समय अपने गांव से बेलागंज लौट रहे बेलागंज विधानसभा क्षेत्र के लोजपा नेता रामाश्रय शर्मा उर्फ पुन शर्मा के वाहन को भी अपराधियों ने निशाना बनाया. इस गाड़ी में ड्राइवर के साथ उनकी पत्नी सवारी थीं. गोलीबारी की घटना में वाहन क्षतिग्रस्त हो गया.

घटना को लेकर रामाश्रय शर्मा के चालक जलेंद्र कुमार ने नौ लोगों को आरोपित बनाया है. मेन थानाध्यक्ष आरडी वर्मन ने गोलीबारी की घटना की पुष्टि की है. थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना को लेकर दो आवेदन मिले हैं, जिस पर कार्रवाई की जा रही है.

https://youtu.be/s1rJoBRsyAw