बिहार: कस्टम विभाग को बड़ी कामयाबी, लाखों रूपये की विदेशी गोल मिर्च जब्त..
राज्य में जहां एक ओर लगातार बढ़ रही अपराध की घटनाओं पर लगाम लगाने में बिहार पुलिस असफल रही है वही दूसरी ओर राज्य के कस्टम विभाग को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है. दरअसल अररिया के फारबिसगंज में कस्टम विभाग ने 52.5 लाख रुपये मूल्य के तस्करी का विदेशी गोल मिर्च जब्त करने में सफलता… Read More »बिहार: कस्टम विभाग को बड़ी कामयाबी, लाखों रूपये की विदेशी गोल मिर्च जब्त..
Nov 24, 2019, 13:51 IST
राज्य में जहां एक ओर लगातार बढ़ रही अपराध की घटनाओं पर लगाम लगाने में बिहार पुलिस असफल रही है वही दूसरी ओर राज्य के कस्टम विभाग को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है. दरअसल अररिया के फारबिसगंज में कस्टम विभाग ने 52.5 लाख रुपये मूल्य के तस्करी का विदेशी गोल मिर्च जब्त करने में सफलता पाई. स्थानीय रामपुर फ्लाई ओवर के पास फोरलेन पर तस्करी का ये माल धराया.
धान के बोरे के नीचे छिपा कर रखा गये गोलमिर्च को बैरगाछी से लाया गया था. कस्टम को नेपाल से गोल मिर्च की खेप को फोरलेन के रास्ते दिल्ली ले जाने की सूचना मिली थी. इसके बाद कस्टम आयुक्त अरविंद कुमार सिन्हा के निर्देश पर कस्टम अधीक्षक राजेश कुमार के नेतृत्व में ऑपरेशन किया गया. विभाग ने ट्रक के चालक और खलासी को गिरफ्तार कर लिया गया है.
