Movie prime

Bihar News: निर्माणाधीन पुल के मिक्सिंग प्लांट में भीषण आग, मशीन समेत लाखों का सामान जलकर राख

 
Bihar News: निर्माणाधीन पुल के मिक्सिंग प्लांट में भीषण आग, मशीन समेत लाखों का सामान जलकर राख

Bihar news: वैशाली जिले के गंगा ब्रिज थाना क्षेत्र में महात्मा गांधी सेतु के समानांतर बन रहे नए पुल के मिक्सिंग प्लांट में बुधवार शाम अचानक भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग ने पूरे प्लांट को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे वहां अफरा-तफरी मच गई। हादसे में मिक्सिंग मशीन सहित लाखों रुपये का उपकरण और अन्य सामग्री जलकर खाक हो गई।

घटना की जानकारी मिलते ही कंपनी के कर्मचारी और स्थानीय लोग मौके पर दौड़े। तुरंत गंगा ब्रिज थाना पुलिस और अग्निशमन विभाग को सूचना दी गई। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि मिक्सिंग मशीन में हुए शॉर्ट सर्किट के कारण आग भड़की, और कुछ ही मिनटों में इसका आकार विकराल हो गया।

आग पर काबू पाने के लिए सबसे पहले हाजीपुर से दो दमकल गाड़ियां पहुंचीं, लेकिन आग की तीव्रता को देखते हुए अतिरिक्त सहायता की मांग की गई। इसके बाद पटना से दो और महुआ से दो दमकल गाड़ियां मौके पर भेजी गईं। कुल लगभग आधा दर्जन दमकल गाड़ियों की मदद से घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर नियंत्रित पाया जा सका।

पुल निर्माण कार्य में लगे कर्मचारियों ने भी आग बुझाने में दमकल टीम की मदद की, लेकिन तब तक प्लांट की मशीनरी और कई महत्वपूर्ण उपकरण पूरी तरह जल चुके थे।

होमगार्ड कमांडेंट सह अग्निशमन अधिकारी प्रेमचंद ने बताया कि सूचना मिलते ही विभिन्न स्थानों से दमकल गाड़ियां भेजी गईं। उन्होंने कहा, “टीम ने लगातार प्रयास कर आग पर काबू तो पा लिया, लेकिन प्लांट को भारी नुकसान हुआ है। आग लगने की प्रमुख वजह शॉर्ट सर्किट पाई गई है।”