Bihar News: हाजीपुर–लालगंज रोड पर बस और टेंपो की भीषण टक्कर, 3 की मौत, 8 गंभीर रूप से घायल
Vaishali News: वैशाली जिले में मंगलवार की सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। हाजीपुर–लालगंज मुख्य सड़क पर कंचनपुर धनुषी के पास बस और टेंपो की आमने-सामने की जोरदार टक्कर में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि आठ से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद सड़क पर चीख-पुकार मच गई और स्थानीय लोग बड़ी संख्या में घटनास्थल पर इकट्ठा हो गए।
हादसे के बाद अफरातफरी, पुलिस ने संभाली कमान
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाना पुलिस और एसडीपीओ गोपाल मंडल मौके पर पहुंचे। पुलिस ने सभी घायलों को तुरंत हाजीपुर सदर अस्पताल भेजा, जहां डॉक्टर उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए इलाज में जुटे हुए हैं।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि टेंपो और बस दोनों ही बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए।
मृतकों की पहचान हुई
पुलिस ने मृतकों की पहचान कर ली है:
• दिलशेर, पिता मोहम्मद सफीक, निवासी श्यामचक, काजीपुर थाना, हाजीपुर
• राजीव कुमार, निवासी रहिमापुर, वैशाली
• शंभू साह, स्थानीय निवासी
पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
कैसे हुआ हादसा?
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टेंपो हाजीपुर की ओर से आ रहा था जबकि बस लालगंज से हाजीपुर की तरफ जा रही थी। कंचनपुर धनुषी मोड़ के पास अचानक दोनों वाहनों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी तेज़ थी कि टेंपो में सवार कई लोग सड़क पर गिर पड़े और घटना स्थल पर ही दम तोड़ दिया।
एसडीपीओ गोपाल मंडल का बयान
एसडीपीओ ने बताया, “बस और टेंपो की टक्कर में 3 लोगों की मौत हुई है, जबकि 8 गंभीर रूप से घायल हैं। सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है। आगे की जांच जारी है।”
इस हादसे ने एक बार फिर वैशाली जिले में सड़क सुरक्षा और ओवरस्पीडिंग को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
रिपोटर: अभिषेक कुमार, वैशाली







