बिहार में एनकाउंटर: पुलिस ने रिटायर्ड डॉक्टर को गोली मारने वाले अपराधी सतीश उर्फ चंदन को मारी गोली, मेडिकल रेफर
Gaya: बिहार के गया में रिटायर्ड डॉक्टर को गोली मारने वाले अपराधी और पुलिस के बीच गोलीबारी हुई. डॉक्टर को गोली मारने वाले अपराधी ने पुलिस को देखते ही गोलियां चलानी शुरू कर दी. पुलिस ने जवाबी जवाबी कार्रवाई शुरू की. इस क्रम में पुलिस की गोली अपराधी को लगी है. बताया जाता है, पैर में गोली लगने के बाद अपराधी सतीश उर्फ चंदन को इलाज के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
19 जुलाई को रिटायर्ड डॉक्टर पर हुआ था जानलेवा हमला
बीते 19 जुलाई को गया जी के शेरघाटी थाना क्षेत्र में रिटायर्ड डॉक्टर तपेश्वर सिंह पर जानलेवा हमला हुआ था. शेरघाटी के शेखपुरा में यह हमला तब अपराधियों ने किया था, जब वह खेत से लौट रहे थे. इस दौरान ताबड़तोड़ फायरिंग अपराधियों के द्वारा की गई थी, जिसमें जबड़े में गोली लगने से डॉक्टर तपेश्वर सिंह गंभीर रूप से घायल हुए थे. चर्चित घटना के बाद पुलिस की गठित एसआईटी की टीम डॉक्टर तपेश्वर को गोली मारने वाले सतीश उर्फ चंदन की सरगर्मी से तलाश कर रही थी. सतीश उर्फ चंदन के संबंध में बीती रात्रि को पुलिस को इनपुट मिला.
इनपुट के बाद पहुंची पुलिस, देखते ही चलाई गोलियां
मिले इनपुट के बाद पुलिस की विशेष टीम शेरघाटी के मनराज खुर्द गांव में पहुंची. पुलिस ने वहां घेराबंदी शुरू ही की थी, कि इस क्रम में डॉक्टर तपेश्वर सिंह को गोली मारने वाले अपराधी सतीश ने फायरिंग शुरू कर दी. कई राउंड फायरिंग उसकी ओर से की गई. इसके बाद पुलिस ने तुरंत मोर्चा संभाला और फिर पुलिस की ओर से हुई गोलीबारी में एक गोली उसे लगी है. बताया जाता है कि गोली उसके पैर में लगी है. हालांकि गंभीर हालत में उसे मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
कई बनाए गए हैं आरोपित
बता दे, कि बीते 19 जुलाई को शेरघाटी थाना के शेखपुरा मोहल्ले के समीप दो अपाचे बाइक पर सवार होकर आए अपराधियों ने डॉक्टर तपेश्वर सिंह को निशाना बनाया था. डा. तपेश्वर को जबड़े में कोई लगी थी और वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे. डॉक्टर तपेश्वर सिंह पर पूर्व में भी हमला हो चुका है. हालांकि हमले का कारण डॉक्टर तपेश्वर और उनके बेटे के बीच चल रहा पुराना विवाद भी बताया जाता है. वही, लगातार हो रहे हमले के बीच पुलिस गंभीर हुई थी और इस दफा घटना करने में संलिप्त अपराधियों के खिलाफ ठोस कार्रवाई हो रही है. इस क्रम में डॉक्टर को गोली मारने की घटना में संलिप्त सतीश उर्फ चंदन को पुलिस ने गोली मारी है. सतीश के द्वारा गोलीबारी किए जाने के बाद पुलिस की ओर से चलाई गई गोली उसे लगी. बता दे कि डॉक्टर तपेश्वर प्रसाद सिंह शेरघाटी में निजी क्लिनिक भी संचालित करते हैं और शहर के प्रसिद्ध डॉक्टर हैं.
अपराधी के गोली चलाने के बाद मुठभेड़ में पुलिस की गोली से सतीश उर्फ चंदन हुआ है घायल: एएसपी
इस संबंध में शेरघाटी एएसपी शैलेंद्र सिंह ने बताया कि बीते 19 जुलाई को शेरघाटी के प्रसिद्ध डॉक्टर तपेश्वर सिंह को गोली मारकर घायल कर दिया गया था. इस घटना में संलिप्त रहे अपराधी सतीश उर्फ चंदन को पकड़ने पुलिस पहुंची थी, लेकिन उसने पुलिस पर गोलियां चलानी शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने उसे गोली मारी है. फिलहाल उसका इलाज कराया जा रहा है. मामले में अग्रतर कार्रवाई हो रही है. डॉक्टर को गोली मारकर घायल करने की घटना में संलिप्त सभी अपराधियों की गिरफ्तारी जल्द सुनिश्चित की जाएगी.







