बिहार के समस्तीपुर में बाइक सवार बदमाशों ने एक सीएसपी संचालक को मारी गोली
बिहार के समस्तीपुर जिले के ताजपुर थाना क्षेत्र के ताजपुर-हलई रोड में शुक्रवार शाम बाइक सवार बदमाशों ने एक सीएसपी संचालक को गोलियों से छलनी कर दिया. इसके बाद सीएसपी संचालक के दो लाख तीस हजार रुपए लूटकर वह निकलते बने.
आपको बता दे कि घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से दो खोखा बरामद किया हैं और मामले की तफ्तीश में जुट गई हैं. वही दूसरी ओर लूट और हत्या के इस वारदात से आक्रोशित ग्रामीणों ने ताजपुर में एनएच 28 को जाम कर दिया और अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर आगजनी कर जमकर हंगामा किया. बताया जा रहा हैं कि सिंडिकेट बैंक के सीएसपी संचालक बैंक से पैसा निकालने के बाद अपने बाइक से ग्राहक सेवा केंद्र जा रहे थे. जिसके बाद घात लगाए बदमाशों ने सीएसपी संचालक जितेंद्र गिरी पर कई राउंड गोली मारकर छलनी कर दिया और उनके पास से करीब 2 लाख रुपये लूट कर फरार हो गए.
बता दे सीएसपी संचालक के परिजनों ने पुलिस को बताया कि बदमाशों ने चार गोलियां मारी हैं. दो गोलियां पैर व दो गले में लगी हैं. वही बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी में जुट गई हैं. जल्द उनको गिरफ्तार कर लिया जाएगा.






