Movie prime

बाढ़ में बाइक सवार अपराधियों ने एक युवक को गोलियों से भूना, हालत गंभीर

 
X

पटना जिले के बाढ़ थाना अंतर्गत स्टेशन रोड के नजदीक बाइक से आए अपराधियों ने एक युवक को गोलियों से भून डाला. आनन-फानन में लोगों ने घायल युवक को इलाज के लिए बाढ़ के अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है. घटना की सूचना मिलते ही बाढ़ थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने घटनास्थल से गोली के कई खोखे बरामद किए हैं. 

Buxar Firing Update; Bihar Yong Man Shot By Criminals, Condition Critical |  बक्सर में बाइक सवार अपराधियों ने युवक को दिनदहाड़े घेरकर मारी गोली, हालत  गंभीर - Dainik Bhaskar

घटना की पुष्टि करते हुए बाढ़ अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि मामला आपसी रंजिश का प्रतीत हो रहा है. बताया जा रहा है कि बाढ़ थाना क्षेत्र के मिल्की निवासी मोहन कुमार अपने बच्चों को स्कूल छोड़ने जा रहे थे. इस दौरान वापस लौटने के दौरान स्टेशन रोड के नजदीक बाइक से आए अपराधियों ने उन पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दी. गोली लगते ही मोहन कुमार वहीं गिरकर छटपटाना लगे. गोली की आवाज सुनते ही आसपास के लोग घटनास्थल पर पहुंचे. इस बीच अपराधी वहां से फरार हो गए. घायल मोहन कुमार को स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए बाढ़ के अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया है. 

वैसे घटना की सूचना मिलते ही बाढ़ थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गई है. पुलिस आसपास के लगे सीसीटीवी कैमरा को खंगालने में जुट गई है. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी  ने बताया कि मामला आपसी रंजिश का प्रतीत हो रहा है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गहराई से छानबीन कर रही है.