जहां झूला लगना था, वहां लाश मिली: हाजीपुर में दो दिन में दो नवजातों की दर्दनाक मौत
Hajipur Crime News: बिहार के वैशाली जिले के हाजीपुर में लगातार दो दिनों के भीतर दो अलग-अलग जगहों से नवजात शिशुओं के शव मिलने से पूरे शहर में सनसनी फैल गई है। इन घटनाओं ने न सिर्फ प्रशासन को कटघरे में खड़ा कर दिया है, बल्कि समाज की संवेदनाओं पर भी गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
ताजा मामला हाजीपुर के पोखरा मोहल्ला का है, जहां सड़क पर एक नवजात का शव मिलने की सूचना से इलाके में अफरा-तफरी मच गई। सुबह सड़क पर शव देख राहगीरों और स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई। लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। फिलहाल पुलिस आवश्यक कागजी प्रक्रिया पूरी करने में जुटी है।
स्थानीय लोगों का आरोप है कि शहर में संचालित कई निजी नर्सिंग होम में अवैध गतिविधियां चल रही हैं और स्वास्थ्य विभाग व अस्पताल प्रबंधन की मिलीभगत से ऐसे अमानवीय कृत्य हो रहे हैं। लोगों का कहना है कि शव को जानबूझकर सड़क पर फेंका गया, ताकि मामले को दबाया जा सके।
गौरतलब है कि इससे पहले 6 जनवरी को सदर अस्पताल से महज 250 मीटर की दूरी पर कोऑपरेटिव बैंक के पास कचरे के ढेर से भी एक नवजात का शव बरामद हुआ था। उस घटना के बाद भी इलाके में भारी आक्रोश देखा गया था। सूचना मिलने पर नगर परिषद के सफाईकर्मी मौके पर पहुंचे थे और शव को हटाया गया था।
लगातार सामने आ रही इन घटनाओं को लेकर शहर में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं। कुछ लोग प्रेम प्रसंग और सामाजिक दबाव के चलते अविवाहित माताओं द्वारा नवजात को फेंक दिए जाने की आशंका जता रहे हैं। वहीं, कुछ लोग इसे संगठित लापरवाही और अवैध नर्सिंग होम के गोरखधंधे से जोड़कर देख रहे हैं। सड़क पर पड़े मासूम के शव ने लोगों की आंखें नम कर दीं और मानवता को झकझोर कर रख दिया।
इस पूरे मामले पर वैशाली के सिविल सर्जन श्याम नंदन प्रसाद ने बताया कि तीन दिनों के भीतर दो नवजातों के शव मिलना गंभीर चिंता का विषय है। इसकी गहन जांच के लिए मेडिकल टीम गठित की गई है। शहर के सभी वैध और अवैध नर्सिंग होम की जांच की जाएगी और जो भी दोषी पाए जाएंगे, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
फिलहाल पुलिस और स्वास्थ्य विभाग दोनों ही स्तर पर जांच जारी है। प्रशासन का दावा है कि जल्द ही इन घटनाओं के पीछे की सच्चाई सामने लाई जाएगी।
रिपोर्टर: अभिषेक कुमार, हाजीपुर







